परसाई के शताब्दी समारोह वर्मा कॉलेज में राष्ट्रीय संगोष्ठी
बिलासपुर.व्यंग्य विधा के प्रवर्त्तक हरिशंकर परसाई के शताब्दी समारोह पर शासकीय जे.पी.वर्मा स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, बिलासपुर (छ.ग.) के हिन्दी विभाग के द्वारा आज दिनांक 21.02.2025 को एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन प्रातः 10ः30 बजे महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुई।
उक्त जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.श्यामलाल निराला एवं संयोजक डॉ.जयश्री शुक्ल हिन्दी विभागाध्यक्ष ने बताया कि इसमें प्रदेश सहित चार राज्यों के विद्वान प्राध्यापक, समीक्षक व शोधार्थियों की भागीदारी हुई। इसमें विशेष रूप से डॉ.रामगोपाल सिंह प्राध्यापक गुजरात विद्यापीठ अहमदाबाद, डॉ. सुरेश माहेश्वरी अमलनेर (महाराष्ट्र), डॉ.विनय कुमार पाठक, कुलपति थावे विद्यापीठ गोपालगंज (बिहार), न्यायमूर्ति चन्द्रभूषण बाजपेयी,डॉ. ए.के.यदु,विष्णु कुमार तिवारी, डॉ. जी.डी.पटेल,डॉ.राघवेन्द्र दुबे,डॉ. कावेरी जायसवाल,लता साहू सहित अनेक प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
उल्लेखनीय है कि परसाई जी पर केन्द्रित शोधपत्रों का प्रकाशन भी किया जा रहा है जिसके लिए आलेख आमंत्रित किये गये हैं।