December 18, 2024

हल्दीघाटी युद्ध दिवस पर हिंदी विश्‍वविद्यालय में राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी आज, 15 कुलपति करेंगे शिरकत

File Photo

वर्धा. महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा ने हल्दीघाटी युद्ध दिवस के उपलक्ष्य में 18 जून 2021 को ‘भगवदगीता और महाराणा प्रताप : राष्ट्रीय सुरक्षा और मानवाधिकार के सन्दर्भ में’ विषय पर तरंगाधारित राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया है। कार्यक्रम का उदघाटन शुक्रवार को पूर्वाह्न 11.00 बजे होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे। विषय प्रवर्तन  भारतीय चरित्र निर्माण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष रामकृष्ण गोस्वामी करेंगे। उदघाटन कार्यक्रम में गुजरात राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति रवि आर. त्रिपाठी, राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गोपाल कृष्ण व्यास, पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक बी. नाग रमेश, आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डा. राजेंद्र पेंसिया, राजस्थान स्टेट डिजास्टर रेस्पांस फोर्स के कमांडेंट पंकज चौधरी वक्‍तव्‍य देंगे। कार्यक्रम का संयोजन मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृपाशंकर चौबे करेंगे तथा प्रति कुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। सत्र का संचालन दर्शन व संस्कृति विभाग के अध्यक्ष डॉ. जयंत उपाध्याय करेंगे।

दूसरा सत्र अपराह्न 3.00 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. एस. दुबे, पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. पी. तिवारी, जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अशोक ऐमा, केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एच. वेंकटेश्वरलु, त्रिपुरा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाप्रसाद परसईन, साँची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीरजा ए. गुप्ता, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय, अमरकंटक के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. एस.एस. सांरगदेवोत, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. बलदेव भाई शर्मा, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल के कुलपति प्रो. के. जी. सुरेश, भक्त फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय, सोनीपत की कुलपति प्रो. सुषमा यादव, भक्त कवि नरसिंह मेहता विश्वविद्यालय, जूनागढ़ के कुलपति प्रो. चेतन त्रिवेदी और नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राममोहन पाठक अपना वक्‍तव्‍य देंगे। सत्र की अध्‍यक्षता हिंदी विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल करेंगे। सत्र का धन्‍यवाद ज्ञापन प्रति कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्‍ल करेंगे। सत्र का संचालन स्त्री अध्ययन विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुप्रिया पाठक करेंगी। कार्यक्रम का आरंभ संस्कृत विभाग के अतिथि अध्यापक डा. वागीशराज शुक्ल के मंगलाचरण से होगा। दोनों सत्रों के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के फेसबुक, यू-ट्यूब चैनल और ट्विटर पर किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वैवाहिक कार्यक्रमों में बैण्ड पार्टी को मिली अनुमति
Next post भाजयुमो ने शराबबंदी की मांग करते हुए विधायक केरकेट्टा के कार्यालय में किया प्रदर्शन
error: Content is protected !!