डीपी लॉ महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस
बिलासपुर. राष्ट्रीय सेवा योजना डीपी विप्र विधि महाविद्यालय के स्वयंसेवकों द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एबी सोनी ने छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व की जानकारी दी वहीं कार्यक्रम अधिकारी विभांशू अवस्थी ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जागरुकता गतिविधियों की जानकारी दी।धन्यवाद प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी(महिला इकाई)अनिता टंडन द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ छात्र अखिलेश साहू,पंकज मरावी, सतीश, नितिन,रितिकेश अमन,अवनीश,आदित्यांश, तुषार,गौरव,पल्लवी,सजल निहारिका,अंकिता,अंजली, ममता ,पूर्णिमा, लक्ष्मी उर्वशी,हस्तप्रभा ,चंपा ,मनीषा आदि उपस्थित रहे।