November 22, 2024

एन.डी.आर. महाविद्यालय के खिलाफ छात्रों का हल्लाबोल


बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय द्वारा पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑनलाइन ब्लाइंडेड मोड पर परीक्षाओं का आयोजन किया गया था । जिसके परिणाम आने शुरू हो गए हैं । सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को लगभग 70 से 95 प्रतीसत के बीच अंक दिया गया है। वही नलीनी प्रभादेवी महाविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ भेदभाव करते हुए उन्हें 40 से 49  प्रतीसत तक अंक दिए गए हैं।एमकॉम प्रीवियस के विद्यार्थी  मनीषा कपाड़िया, पियूषा बुनकर ,दुर्गेश साहू, कार्तिक राम, चंद्रप्रकाश एवं अन्य विद्यार्थियों को कम अंक दिया गया है ।जिससे उनका प्रतिशत बहुत ही कम आया है ।जब किए यह विद्यार्थी पूर्व में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए थे इनका यह भी आरोप है कि महाविद्यालय द्वारा इनसे पैसे की भी मांग की गई थी।  इस मामले की शिकायत इन्होंने  अटल विश्वविद्यालय के आशीर्वाद पैनल से छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा से की  जिस पर हमने अटल विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुधीर शर्मा को इस मामले से अवगत कराया ।और उन्हें कहा गया है कि इस वर्ष ना तो विद्यार्थी पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं ना ही सूचना के अधिकार के तहत अपनी उत्तर पुस्तिका को देख सकते हैं। हमने यह भी कहा कि इसी का फायदा उठाकर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के साथ भेदभाव किया है ।हमारी मांग है कि या तो विद्यार्थियों का पुनर्मूल्यांकन विश्वविद्यालय द्वारा कराया जाए या फिर उन्हें सूचना के अधिकार के तहत उनके उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति उन्हें प्रदान की जाए ।ताकि यह पता लग सके विद्यार्थियों से चूक कहां हुई है ऐसा नहीं करने की स्थिति में विश्वविद्यालय का घेराव किया जाएगा ।जिस पर कुलसचिव  ने तत्काल जांच के आदेश दिए एवं 1 सप्ताह के भीतर इस मामले को हल करने का आश्वासन दिया l घेराव करने वालों में मुख्य रूप से आशीर्वाद पैनल से विश्वविद्यालय छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा, अमिताभ वैष्णव, प्रवीण देवांगन, प्रकाश देवांगन, चंद्र, कार्तिक ,दुर्गेश, पियूषा, मनीषा एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अवैध कबाड़ लेने और परिवहन करने वाले 2 आरोपी 18 टन लोहे के साथ हुए गिरफ्तार
Next post टी एस सिंहदेव और छत्तीसगढ़ सरकार की छवि धूमिल करने के फलस्वरूप बृहस्पति सिंह पर सख्त कार्रवाई हो : प्रकाशपुन्ज पाण्डेय
error: Content is protected !!