May 2, 2024

रेलवे सुरक्षा बल ने 13 टिकट दलालों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2022 में रेल यात्रा टिकटों के अवैध व्यापार करने वाले के विरूद्व लगातार कार्यवाही की गई । वर्ष 2023 नए साल के शुरू होते ही टिकट दलाली पर पूर्णतः अंकुश लगाने हेतु टिकट दलालों पर तीव्र गति से कार्यवाही करने महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर के द्वारा सभी आरपीएफ प्रभारियों को निर्देशित किया गया है ।  इसी संदर्भ में सभी आरपीएफ़ पोस्ट प्रभारियों द्वारा टिकटों का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाई जा रही है । माह जनवरी के पहले सप्ताह में ही रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर मंडल द्वारा मंडल क्षेत्राधिकार के बिलासपुर, रायगढ , चॉंपा, कोरबा, शहडोल, उमरिया तथा अम्बिकापुर क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुये 13 टिकट दलालों को अवैध रूप से रेल यात्रा टिकटों का व्यापार करते पकडकर रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया । इस दौरान कुल 279 यात्रा टिकटों (कीमत 2,97,152 रूपये) की जप्ती कर 13 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई ।  यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post स्कूल सफाई कर्मचारियों ने नेहरु चौक में किया धरना प्रदर्शन
Next post विशेष परीक्षा में कुलपति ने दी अनुमति, असिस्टेंट रजिस्ट्रार ने अटकाई फाइल, छात्रों ने किया हंगामा
error: Content is protected !!