गौ सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाली नेहा व रूपाली का किया गया सम्मान

बिलासपुर. प्रांतीय अखण्ड ब्राह्मण समाज बिलासपुर इकाई सामूहिक उपनयन संस्कार यज्ञोपवित कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए शांता फाउंडेशन की सचिव सुश्री नेहा तिवारी को एवं शांता फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष सुश्री रुपाली पांडेय को गौ सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान किया गया।
बदलते परिवेश में बच्चों के साथ हो रहे अपराध वास्तव में चिता का विषय है। ऐसे में बच्चों को अच्छे-बुरे स्पर्श का जानकारी होना नितांत जरूरी है,ताकि कोई भी अंजान व्यक्ति बच्चों के साथ किसी भी तरह की गलत हरकत नहीं कर सके। ऐसी कार्यों के लिए नेहा तिवारी मौका मिलते ही कहीं भी अच्छे-बुरे स्पर्श का जानकारी समाज मे विस्तार से बतलाती रहती है, सुश्री नेहा तिवारी के द्वारा इसके साथ-साथ योगासन, माहवारी के दौरान महिलाओं को पैड, खानपान से संबंधित जानकारी एवं महिला सुरक्षा अधिनियम की जानकारी हमेशा की तरह प्रदान करती आ रही है। इसी क्रम में शांता फाउंडेशन की कोषाध्यक्ष सुश्री रूपाली पांडे पिछले 1 वर्षों से प्रतिदिन शांता फाउंडेशन के साथ मिलकर गौ माता को गुड़ रोटी की सेवा को करते आ रहे हैं इनके द्वारा बिलासपुर की विभिन्न क्षेत्रों में जाकर शांता फाउंडेशन की मदद से गौमाता की गले में रेडियम बेल्ट बांधना,गौ माता को दवा एवं अन्य आवश्यक सामग्री प्रदान करना जैसे कार्यों को करके अलख जगा रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!