September 19, 2024

नये संभागायुक्त नीलम नामदेव एक्का ने कार्यभार ग्रहण किया

बिलासपुर. बिलासपुर के नये संभागायुक्त  नीलम नामदेव एक्का ने आज कार्यभार ग्रहण किया। श्री एक्का वर्ष 2005 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी है। इसके पहले वे महानदी भवन मंत्रालय रायपुर में जन शिकायत निवारण, गृह एवं जेल विभाग के सचिव एवं संचालक विमानन के अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्यरत थे। कार्यालय पहुंचने पर कलेक्टर अवनीश शरण,नगर निगम आयुक्त अमित कुमार व कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने श्री एक्का का स्वागत किया। उन्होने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके काम-काज की जानकारी ली। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं श्रीमती स्मृति तिवारी उपस्थित थीं। संभाग स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आश्रम -छात्रावासों का निरीक्षण करें अधिकारी – कलेक्टर
Next post रुबिकॉन रिसर्च लिमिटेड ने सेबी के पास फाइल किया डीआरएचपी
error: Content is protected !!