निषाद पार्टी व छत्तीसगढ़ स्वराज सेना स्वतंत्र रूप से चुनाव के मैदान

बिलासपुर. आगामी नगरी निकाय चुनाव एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी) एवं इसकी सहयोगी संगठन छत्तीसगढ़ स्वराज सेना इस बार अकेले ही स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने जा रही है इस चुनाव का मुख्य उद्देश्य निर्बल शोषित समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक, रोजगार, व्यवसाय, हक, मान सम्मान , अधिकार हेतु लड़ने का उद्देश्य है और केंद्र और राज्य के द्वारा समय-समय पर घोषित योजनाओं एवं रोजगार को जमीनी स्तर पर लाने हेतु हमारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता चुनाव के मैदान में जा रहे हैं।
बिलासपुर नगर को माता बिलासा ने बसाया था, लेकिन बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस ने एक भी माता बिलासा के वंसजो को पार्षद और महापौर का चुनावी टिकट नहीं दिया,इसलिए माता माता बिलासा औऱ बिलासपुर नगर निगम के मौजूद नागरिकों के मान सम्मान के लिए , निषाद मछुआरा समाज के हक के लिए हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं साथ में यह चुनाव अंतिम पंक्ति में बैठे हुए निर्बल शोषित समाज के हक का चुनाव होता है क्योंकि केंद्र व राज्य की जो भी योजना आती है वह एक गरीब जनता के लिए आता है लेकिन पूर्व की सरकार ने उनके हक को लूटने का काम किया है इसलिए छत्तीसगढ़ स्वराज सेना के नेतृत्व प्रथम चुनाव पंच से लेकर महापौर तक चुनाव लड़ने की तैयारी को मजबूत करने के लिए चुनाव लड़ने जा रही है जिससे आने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में भी निर्बल शोषित समाज की हक मान सम्मान की लड़ाई छत्तीसगढ़ स्वराज सेना लड़ सके , यह संगठन निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल का सहयोगी संगठन है इसके राष्ट्रीय संयोजक संजय सिंह राजपूत जी है साथ में इनके सहयोग एवं संगठन के रूप में इंजीनियर सूरज निषाद, इंजीनियर राजकुमार निषाद, कुंज राम निषाद, माधव निषाद, एडवोकेटे नीरज राठौर, कमल शर्मा, तिरुपति केवट, भूवन प्रसाद केवट, भागीरथी निषाद, धनेश निषाद, प्रवेश निषाद,सरस्वती निषाद, प्रतिमा निषाद, शारदा निषाद, होरीलाल निषाद, रोहित निषाद, शिव प्रसाद निषाद, मुकेश निषाद, भानु निषाद, भागवत निषाद,धनंजय निषाद रायपुर, सुखीराम निषाद गरियाबंद, भागवत पटेल सहित मुख्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव गांव जाकर लोगों को राजनीतिक रूप से जागरूक करने का काम करेंगे और पंच, सरपंच, जिला पंचायत सदस्य ,जनपद सदस्य लड़ने में और लड़ाने में सहयोग करेंगे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!