
NMC बिल पर बवाल: 5वें दिन भी देशभर में डॉक्टर करेंगे हड़ताल, मरीज बेहाल

नई दिल्ली. लोकसभा में पास हुए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (National Medical Council Bill) विधेयक 2019 के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स आज भी हल्ला बोल करेंगे. डॉक्टरों की हड़ताल के कारण देशभर में मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच दिल्ली स्थिति एम्स और सफदरजंग अस्पताल में आज से इमरजेंसी सेवाएं दोबारा खोल दी गई हैं.
एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने कहा कि AIIMS की गवर्निंग बॉडी मीटिंग में, URDA, FORDA & AIIMS RDA के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अनिश्चितकालीन हड़ताल (नेशनल मेडिकल कमिशन बिल के खिलाफ) जारी रखने का फैसला किया है. इससे पहले एम्स, आरएमएल अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल और एलएनजेपी समेत कई सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने काम का बहिष्कार किया, मार्च निकाला और राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) विधेयक के विरोध में नारे लगाए.
29 जुलाई को लोकसभा में पारित हुआ था बिल
बता दें NMC बिल सोमवार, 29 जुलाई को लोकसभा में पारित किया गया. सरकार ने इस फैसले को दूरदर्शी सुधारों में से एक बताया है लेकिन इस बिल के विरोध में डॉक्टर्स सडकों पर उतर आए है.
क्या है एनएमसी बिल
1- एनएमसी बिल के सेक्शन 32 में 3.5 लाख नॉन मेडिकल शख्स को लाइसेंस देकर सभी प्रकार की दवाइयां लिखने और इलाज करने का कानूनी अधिकार दिया जा रहा है. 6 महीने का एक ब्रिज कोर्स करने के बाद देश के आयुर्वेद और यूनानी डॉक्टर भी एमबीबीएस डॉक्टर की तरह एलोपैथी दवाएं लिख सकेंगे.
2- मेडिकल कोर्स यानी ग्रेजुएशन के बाद भी प्रैक्टिस करने के लिए एक और एग्जाम देना होगा. ये एग्जाम कंप्ल्सरी होगी. इसे पास करने के बाद ही प्रैक्टिस और पोस्ट ग्रेजुएशन की इजाजत मिलेगी. अभी एग्जिट टेस्ट सिर्फ विदेश से मेडिकल पढ़कर आने वाले छात्र देते हैं.
3- एनएमसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की 40 फीसदी सीटों की फीस भी तय करेगी. बाकी 60 फीसदी सीटों की फीस तय करने का अधिकार कॉलेजों का होगा.4- मेडिकल संस्थानों में एडमिशन के लिए सिर्फ एक परीक्षा NEET (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट) ली जाएगी.
More Stories
कौशल मिश्र की पुस्तक ‘कत्था फेक्ट्री’ को महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी का पुरस्कार घोषित
वर्धा. वर्धा जिले के वन्य जीव प्रतिपालक, वरिष्ठ साहित्यकार, इंटिग्रेटेड सोसाइटी आफ मीडिया प्रोफेशनल्स (आईएसएमपी) महाराष्ट्र कौंसिल के चेयरमैन कौशल...
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11...
छात्रवृत्ति किस्त नहीं दी, केंद्र पर 50 हजार जुर्माना
दिल्ली. हाईकोर्ट ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर योजना के तहत एक वार्षिक छात्रवृत्ति की तीसरी किस्त नहीं देने...
दुबई से आया 10 करोड़ का सोना जब्त
चंड़ीगढ़. शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दुबई से आई एक फ्लाइट के पैसेंजर से कस्टम विभाग ने 18 किलो...
प्रियंका गांधी के संदेश को 1500 गांवों तक पहुंचाएगी अल्पसंख्यक कांग्रेस
नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर हुई, जिसमें जिला व...
महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को 01 वर्ष का सश्रम कारावास
सागर. महिला के साथ छेड़छाछ़ करने वाले आरोपी संजू साहू थाना-षाहगढ़ को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी , श्रंखला न्यायालय...
Average Rating