इसके के लिए नहीं देने होंगे पैसे! इस Trick से Free में देखें Movies और Web Series
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. Vodafone Idea (Vi) ने SonyLIV के साथ पार्टनरशिप की है और 82 रुपये का एक नया प्लान लॉन्च किया है जो SonyLIV प्रीमियम के लाभ के साथ आएगा. 82 रुपये का प्लान एक नियमित असीमित लाभ प्रीपेड योजना नहीं है, बल्कि एक डेटा वाउचर है जो कंज्यूमर्स को केवल 14 दिनों की छोटी वैधता के साथ पेश किया जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं इस प्लान के बारे में…
Vodafone Idea Rs 82 Prepaid Plan
Vi (Vodafone Idea) कुल 4GB डेटा के साथ अपना 82 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है. इसका मतलब है कि इस प्लान में प्रत्येक GB की कीमत करीब 20.5 रुपये होगी. यानी यह ज्यादा महंगा नहीं है. इस प्लन में ओटीटी (ओवर-द-टॉप) लाभ भी मिलता है. जैसा कि बताया गया है कि इस प्लान में कुल वैलिडिटी 14 दिन की मिलती है. 14 दिनों की समाप्ति के बाद सभी अप्रयुक्त डेटा समाप्त हो जाएंगे.
मिलेगा SonyLIV का मजा
हालांकि, SonyLIV प्रीमियम यूजर्स के लिए 28 दिनों के लिए उपलब्ध होगा. SonyLIV प्रीमियम यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की पूरी लाइब्रेरी तक पहुंच प्रदान करेगा. इस ऐप पर आपको Scam 1992, Maharani और वेब सीरीज देखने को मिल जाएंगी. बता दें, जियो के पास 61 रुपये का डेटा वाउचर है, जिसमें 6 जीबी डेटा मिलता है, लेकिन इसके साथ कोई ओटीटी का लाभ नहीं मिल रहा है.
इंटरनेशनल एंटरटेंमेंट टीवी शो के लिए लेना होगा प्रीमियम सब्सक्रिप्शन
SonyLIV कुछ लोकप्रिय हिंदी टेलीविजन शो जैसे द कपिल शर्मा शो और बहुत कुछ स्ट्रीमिंग के लिए भी जाना जाता है. यूजर्स को लाइव स्पोर्ट्स भी देखने को मिलते हैं जो सोनी के स्वामित्व वाले चैनलों द्वारा प्रसारित किए जा रहे हैं. इसके अलावा, इंटरनेशनल एंटरटेंमेंट टीवी शो और फिल्मों का चयन होगा, जिनका यूजर्स SonyLIV प्रीमियम की सदस्यता के माध्यम से आनंद ले सकते हैं. ध्यान दें कि यूजर SonyLIV की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर या इसके मोबाइल ऐप को डाउनलोड करके भी वीआई की योजनाओं के बाहर SonyLIV प्रीमियम की सदस्यता खरीद सकते हैं.