Nobel Peace Prize 2020 के लिए ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का नामांकन, नस्लीय भेदभाव के खिलाफ शुरू हुआ था आंदोलन


स्टॉकहोम. ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (Black Lives Matter) आंदोलन को नोबेल के शांति पुरस्कार के लिए नामित किया गया है. बता दें कि इस आंदोलन के चलते पूरे अमेरिका में दंगे भड़क गए थे. ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ को दुनिया भर में पुलिस की बर्बरता और नस्लीय हिंसा के खिलाफ शांतिपूर्ण सविनय अवज्ञा को बढ़ावा देने के लिए नोबेल पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया है. नॉर्वे के एक सांसद पेटर ईद ने इस साल के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए BLM फाउंडेशन को नामित किया है. अपने नामांकन पेपर में ईद ने कहा, ये आंदोलन नस्लीय अन्याय के खिलाफ लड़ने के लिए एक महत्वपूर्ण आंदोलन के रूप में तैयार हुआ है.

साल 2013 में हुई थी स्थापना
‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (BLM) की स्थापना अमेरिका (America) में 2013 में की गई थी. पिछले साल अफ्रीकी अमेरिकी नागरिकों के साथ कुछ हाई-प्रोफाइल पुलिस बर्बरता के मामलों ने इसे दुनियाभर में फैलने का मौका दिया. जॉर्ज फ्लॉयड, ब्रायो टेलर और अन्य लोगों की मौत के बाद हुए विरोध प्रदर्शन देखते ही देखते पूरे अमेरिका में फैल गए थे. इस आंदोलन के समर्थकों ने अमेरिका में जमकर हिंसा और आगजनी की थी.

अन्य कई नामों का भी नामांकन

नोबेल पुरस्कार (Nobel Peace Prize) के लिए कई अन्य नाम भी नामांकित किए गए हैं. इसमें विकिलीक्स के संस्थापक और व्हिसिलब्लोवर जूलियन असांजे, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, मीडिया राइट्स ग्रुप आरएसएफ और बेलारूसी विपक्ष के तीन नेताओं, जिनकी अगुवाई स्वेतलाना तिखानोव्स्काया कर रही हैं, का नाम शामिल है.

बीते साल यूएन फूड एजेंसी को मिला था नोबेल प्राइज
बीते साल का यूएन फूड एजेंसी के वर्ल्ड फूड प्रोग्राम को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. हर साल अक्टूबर महीने में नोबेल पुरस्कार की घोषणा की जाती है. ये पुरस्कार हर साल भौतिकी, रसायन, साहित्य और शांति जैसे 5 कैटिगिरी में दिए जाते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!