कोविड उपचार कर रहे निजी अस्पतालों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त
बिलासपुर. कोविड 19 संक्रमण के उपचार के लिये जिले में 17 निजी अस्पतालों को अनुमति प्रदान की गई है। उपचार के दौरान मरीजों, परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसे देखते हुए रेफरल संबंधी समन्वय, अस्पतालों में उपलब्ध बेड की स्थिति, डेथ बाडी मूवमेंट प्लान, प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों के उपचार हेतु शासन द्वारा निर्धारित दर से अधिक दर लेने संबंधी अथवा अन्य किसी प्रकार की शिकायतों के निवारण एवं निजी अस्पतालों में समुचित समन्वय एवं सतत् निगरानी हेतु कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर द्वारा विभिन्न अस्पतालों के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।
नियुक्त किये गये अधिकारियों में अपोलो हॉस्पिटल लिंगियाडीह, सन एंड शाइन नेहरू नगर और महादेव हॉस्पिटल व्यापार विहार के लिये श्री प्रेमप्रकाश शर्मा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (मो. नं.7748851177), तो नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार वासुदेव क्लीनिक एण्ड नर्सिंग होम तिलक नगर और किम्स हास्पिटल मगरपारा के लिये नोडल अधिकारी श्रीमती मोनिका वर्मा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर मो.नं. 9329341984 होंगी। श्री राम केयर हॉस्पिटल नेहरू नगर और आर.बी. हॉस्पिटल रिंग रोड नं 2 के लिये नोडल अधिकारी श्री अमित गुलहरे कार्यपालन अभियंता ग्रामीण सेवा यांत्रिकी मो.नं. 9406157646 होंगे। ओंकार हास्पिटल उसलापुर और केयर एण्ड क्योर हॉस्पिटल हास्पिटल के लिये नोडल अधिकारी श्री वरूण राजपूत कार्यपालन अभियंता प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना मो.नं. 9893832467 होंगे।
नारायणी हॉस्पिटल मंगला चैक एवं एसकेबी हास्पिटल जरहाभाठा के लिये नोडल अधिकारी श्री सी.एल. जायसवाल सहायक आयुक्त आदिवासी विकास मो.नं. 9424259560 होंगे। स्काई हॉस्पिटल बसंत विहार एवं प्रथम हास्पिटल बहतराई रोड के लिये नोडल अधिकारी श्री सुरेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मो.नं. 9425530001 होंगे। श्री हास्पिटल जूनी लाईन एवं सांई बाबा हार्ट एण्ड किडनी सेंटर रिंगरोड बिलासपुर के लिये नोडल अधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा, सहायक श्रमायुक्त मो.नं. 7489174678 होंगी। लाईफ केयर हॉस्पिटल जूना बिलासपुर एवं स्वास्तिक हॉस्पिटल तोरवा के लिये नोडल अधिकारी श्री शशांक शिन्दे उप संचालक (कृषि) मो.न. 9926164747 को नियुक्त किया गया है।