तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मिल रही सफलता? गुड़ के ये आसान उपाय चमका देंगे किस्‍मत

नई दिल्‍ली. सफलता (Success) पाने के लिए लोग क्‍या-क्‍या नहीं करते. लेकिन कई बार की कोशिशें, कड़ी मेहनत भी कभी-कभी रंग नहीं लाती हैं. इसके पीछे व्‍यक्ति की किस्‍मत के सितारे जिम्‍मेदार होते हैं. उसकी कुंडली में सूर्य ग्रह कमजोर स्थिति में होना या सूर्य संबंधी कोई दोष (Surya Dosh) होना उसे सफलता पाने में रुकावट डालता है. चूंकि सूर्य सफलता-आत्‍मविश्‍वास के कारक ग्रह हैं लिहाजा इन दोषों को दूर करने के लिए उपाय करना बेहद जरूरी है.

गुड़ से दूर हो जाएंगी समस्‍याएं 

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गुड़ का संबंध सूर्य से है और सूर्य को मजबूत करने में गुड़ के कुछ उपाय बहुत ही प्रभावी नतीजे देते हैं. ये आसान उपाय जिंदगी की कई समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं.

– जब भी किसी अहम कार्य की शुरुआत करें तो गुड़ खाकर उसकी शुरूआत करनी चाहिए.

– यदि काम बनते-बनते रुक जाएं तो रोज थोड़ा-थोड़ा देसी गुड़ खाएं. कुछ ही दिन में अटके हुए काम बनने लगेंगे.

– यदि कुंडली में सूर्य दोष है तो इसे दूर करने के लिए बहते हुए पानी में गुड़ की एक डली बहा दें. इसके अलावा 800 ग्राम गेंहू और 800 ग्राम गुड़ 8 दिन तक मंदिर में चढ़ाएं. इसकी शुरुआत रविवार से करें. सूर्य दोष दूर करने का यह उत्‍तम उपाय है.

– जॉब के लिए इंटरव्‍यू देते जाते समय गुड़ खाकर निकलें. साथ ही रास्‍ते में गाया को आटा और गुड़ खिला दें. इंटरव्‍यू में सिलेक्‍शन होना तय है.

– जिंदगी में मुसीबतें पीछा न छोड़ रही हों तो संकटमोचक हनुमान जी को गुड़-चने का प्रसाद चढ़ाएं, लाभ होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!