November 21, 2024

विभागाध्यक्ष के खिलाफ एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन, मांग पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

बिलासपुर. सोमवार को सी.एम.दूबे. महाविद्यालय  के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. हर्षा शर्मा के विरोध में एनएसयूआई कार्य जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में सी एम दुबे महाविद्यालय में प्राचार्य का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया कि रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ हर्षा शर्मा जो कि लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा की भी अध्यक्ष है उनके द्वारा रसायन विभाग के विद्यार्थियों को यह बता कर महाविद्यालय बुलाया गया कि केमिकल एसोसिएशन की एक्टिविटी के तहत ब्लीचिंग पाउडर फिनाइल एवं क्लोरीन का वितरण डिपू पारा विद्यानगर में करना है विद्यार्थी जैसे ही वहां पहुंचे।

वहां उन्हें पता चला कि पीछे दीवाल पर लायंस क्लब बिलासपुर ऊर्जा का बैनर लगा हुआ है उसी बैनर के नीचे साफ-साफ अध्यक्ष डॉ हर्षा शर्मा, सचिव एवं कोषाध्यक्ष की फोटो लगी हुई है हर्षा शर्मा के द्वारा अपने निजी राजनैतिक स्वार्थ के लिए लायंस क्लब के बैनर तले पूरे कार्यक्रम का आयोजन किया उस कार्यक्रम में विभाग के छात्रों को भी मजबूरी में रहना पड़ा क्योंकि विभागाध्यक्ष के द्वारा छात्रों को प्रायोगिक नम्बर कम करने की धमकी दी जाती है,जिसका आज पुरजोर विरोध किया गया और विभागाध्यक्ष के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गयी कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि विभागाध्यक्ष के द्वारा निजी स्वार्थ हेतु किया गया कार्य बहुत ही निंदनीय है जिसका आज विरोध किया गया तथा प्राचार्य को 10 दिन के अंदर कार्यवाही की मांग की गई और यदि 10 दिन के अंदर कार्यवाही नहीं होती है तो उस दिन से जब तक हम को संतोषजनक जवाब नहीं मिलता तब तक महाविद्यालय को बंद करा कर उग्र आंदोलन किया जाएगा ताकि कॉलेज मैं भयमुक्त माहौल स्थापित हो सके और विद्यार्थी स्वतंत्र होकर अपने शिक्षा ग्रहण करेंगे अन्यथा महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षकों के दबाव डर से शिक्षा ग्रहण करने पर मजबूर किया जाएगा।

साथ ही रसायन विभाग द्वितीय सेमेस्टर के छात्र लोकेश नायक ने बताया कि विभागाध्यक्ष डॉ. शर्मा द्वारा शुरू से ही प्रायोगिक नम्बर कम कर देने का दबाव बनाया जाता है उस दिन भी हमें बात को छुपाकर विभाग का कार्यक्रम में ले जाकर अपना निजी राजनैतिक स्वार्थ का कार्यक्रम कराया गया जिसका हम सभी विभाग के छात्रगण कड़ी निंदा कर विरोध करते हैं।आज के विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से एनएसयूआई कार्य.जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,लोकेश नायक,जिला महासचिव रंजेश सिंह,युवा कांग्रेस ब्लॉकध्यक्ष सरकंडा एजाज़ हैदर,ब्लॉकध्यक्ष एनएसयूआई पुष्पराज साहू,जिला महासचिव नवीन कुमार,जिला महासचिव अंकित सोनी,जिला महासचिव कुलदीप सोनी,जिला सचिव रितिक नागदेव,जिला सचिव रवि ठाकुर, सुबोध नायक, तुषार साहू,आर्यन मुखर्जी,विपिन साहू,विकस पटेल,सूरज साहू,राज पटेल,कमलेश सिदार, नीलेश नायक,विकास,साई किरण,करण, राजदेव,आशीष,वंश,वैभव,अभिषेक,योगेश,अजय पटेल,लव्य,राहुल साथ ही रसायन विभाग के चतुर्थ एवं द्वितीय सेमेस्टर के छात्र अभय ठाकुर, पुष्पराज दीवान,अक्षय,निकेश,नवीन सिंह आदि बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post सिंचाई के लिए किसानों को पानी देने के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिए निर्देश का कांग्रेस ने किया स्वागत
Next post ग्राम कछार में अवैध मिट्टी खुदाई के कारण बने गड्ढे में डूब कर मासूम की मौत
error: Content is protected !!