एनएसयूआई ने किया पुतला दहन, यूपी सरकार के खिलाफ जताया विरोध


बिलासपुर. लखीमपुर खीरी उत्तरप्रदेश  में 3 अक्टूबर को केंद्र के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र और भाजपा नेताओं द्वारा निर्ममता पूर्वक  वाहन से रौंद कर  किसानों की हत्या की गई जिसमें 4 किसान सहित 8 लोग मारे गए, इस पर  प्रदेश एनएसयूआई ने यूपी सरकार की खूब निंदा की है, इसी क्रम में  आज बिलासपुर में प्रदेश सचिव अर्पित केशरवानी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया। अर्पित ने कहा कि लखीमपुर की घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बयां कर रहा है ,जहाँ किसान से लेकर व्यापारी ,बच्चे से लेकर महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है,आदरणीयश्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ स्थानीय पुलिस प्रशासन का व्यवहार अत्यंत ही खेद जनक है। एनएसयूआई  मांग करती है, इस तानाशाह सरकार को बर्खास्त किया जाए। इन्होंने  कहा उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए रहने के लायक नही है ,जहाँ लगातार महिलाएं रेप की घटनाये हो रही है ,जिसमे भाजपा के विधायक ,मंत्री नेताओ की संलिप्तता गम्भीर चिंता का विषय है। केंद्र  सरकार के तीन कृषि बिल के विरोध में किसान शांति पूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे है उन पर वाहन चलाना ,भाजपा का असली चेहरा है। भाजपा पार्टी और उसके नेता दंगा करने में विश्वास करते है, उत्तर प्रदेश में कानून नाम की कोई चीज नही है अराजकता का माहौल निर्मित किया गया है, मुख्यमंत्री के गोरखपुर अपराधियो का शरण स्थली है ,होटल से व्यापारी को पुलिस अगवा कर रही है फिरौती मांग रही है ,हत्या कर रही है उसके बाद वहां के आला अधिकारी पीड़ित परिवार पर एफआईआर न लिखाने के लिए दबाव बनाते है तो यूपी की स्थिति को समझा जा सकता है । जिसमें एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह,जिला महासचिव अकाश श्रीवास्तव,खुशहाल कश्यप,प्रखर ठाकुर,कृष्णा साहू,शान सिंह,अखिल अली,हर्ष यादव,सोहेल,आयुष,विक्की,विकास,बिट्टू,जाहिद,हितेश अवि,मोनू,प्रांजल,वासु,रितिक,प्रशांत,मुकेश आदि मौजद थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!