May 11, 2024

लिंग आधारित हिंसा पर दिल्ली में कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर से मात्रिका हिरवानी व आकांक्षा ठाकुर शामिल हुई

बिलासपुर.  दिल्ली में सिकिंग मॉडर्न ऐप्लीकेशन फॉर रीयल ट्रांसफार्मेशन ( स्मार्ट एनजीओ) के तत्वावधान में लिंग आधारित हिंसा पर तीन दिन की विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें बिलासपुर छत्तीसगढ़ की अरपा रेडियो की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनटर मात्रिका हिरवानी और प्रोग्राम एडिटर आकांक्षा ठाकुर ने शिरकत की । ये वर्कशॉप   स्मार्ट एनजीओ द्वारा तीन साल के लिए देश के 7 राज्यों के 13 कम्यूनिटी रेडियो के साथ चलाए जाने वाले लिंग आधारित हिंसा “हिंसा को नो” के लिए थी। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में स्मार्ट के प्रतिनिधियों  के अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़कर इस विषय पर कार्य करने वाले विशेषज्ञ भी ट्रेनर के रूप में उपस्थित थे और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए। अरपा रेडियो को इस दौरान 10 -10 महीने के लिए 3 फेलो भी बिलासपुर क्षेत्र के लिए चुनने हैं जिनको मासिक फेलोशिप  दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि अरपा रेडियो द्वारा हिंसा को नो प्रोजेक्ट 4 महीनों से चलाया जा रहा था जिसमे अरपा रेडियो ने सेंदरी, गतौरी, जलसों, सेमरताल और सेमरा इन पाँच गावों के साथ मिलकर घरेलू हिंसा के प्रति जागरूकता कार्यक्रम किया। इसका   द्वितीय चरण एक नये सिरे से शुरू करने के लिए ये वर्कशॉप की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में की गई भस्म आरती
Next post महापौर ने किया सफाई कार्य का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश
error: Content is protected !!