November 17, 2022
एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह ने भ्रष्टाचार के खिलाफ़ कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौपा
बिलासपुर. एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजित सिंह ने बताया कि दिनांक 2-11-2022 को दैनिक समाचार पत्र से हमे यह जानकारी प्राप्त हुई कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड बिलासपुर में जल जीवन मिशन अन्तर्गत निविदा में हो रही भ्रष्टाचार की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसके संदर्भ में हमारे द्वारा दिनांक 3-11-2022 को कलेक्टर महोदय को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने का मांग किया गया था लेकिन किसी भी प्रकार की कार्यवाही न होने के कारण कार्यपालन अभियंता एस के चंद्रा के द्वारा लगातार महाभ्रष्टाचार किया जा रहा हैं एवं निविदा बेचने से लेकर भुगतान में लेनदेन करके शासन को वित्तीय क्षति भी पहुँचाया जा रहा है,जिसकी जानकारी दिनांक 10-11-2022,11-11-2022,12-11- 2022 एवं 15-11-2022 को दैनिक समाचार के पत्रों के माध्यम से लगातार प्राप्त होते जा रही है।
रंजीत सिंह ने यह भी बताया की दिनांक 12-11-2022 को समाचार पत्र दैनिक भास्कर में विभाग के रिटायर कर्मचारी नरेंद्र पिम्पले खरे का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें 2 प्रतिशत कमीशन कार्य के एवज में मांगा गया था जिसका उल्लेख हमने पूर्व में भी कलेक्टर महोदय को ज्ञापन के माध्यम से दिया था एवं दिनांक 10-11-2022 को एक अन्य NGO संस्था ने भी कार्यपालन अभियंता एस के चंद्रा के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया था लगातार इतने शिकायतो के बाद भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ कोई भी कठोर कार्यवाही नही हुई है जिससे हमारे प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल जी के साथ छत्तीसगढ़ शासन की छवि को लगातार धूमिल किया जा रहा है जो असहनीय है,इस पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि इस सम्बंध में कार्यवाही न होने पर सम्बंधित थाने में एफआईआर दर्ज करवाकर संबंधित मंत्री जी को समस्त दस्तावेजों के साथ इसकी जानकारी देंगे साथ ही माननीय मुख्यमंत्री जी के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में इसकी इसकी शिकायत करेंगे।