July 13, 2022
NSUI ने चलाया अग्निपथ योजना के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान
बिलासपुर. जिला बिलासपुर में एनएसयूआई प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी के निर्देशानुसार शासकीय आईटीआई महाविद्यालय में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने हस्ताक्षर के माध्यम से अग्निपथ योजना पर अपना विरोध जताया। इन्होने बताया की हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना से पूरे देश में व्यापक गुस्सा एवं विरोध प्रदर्शन हो रहा है। केंद्र सरकार द्वारा बिना किसी सलाह मशविरा के गलत नीतियां जनता पर थोपी जा रहीं हैं। जिसके तहत भारत के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। सेना में नियमित भर्तियों को बंद कर सरकार छात्रों के साथ छल कर रही है, नियमित भर्तियों को बहाल कर के अग्निपथ योजना को वापस लिया जाना चाहिए। पूर्व जिला सचिव देवाशीष सिंह ठाकुर ने बताया कि एक तरफ तीनों सेना के भीतर ही 2 लाख, CAPF में 1 लाख, रेलवे में ढाई लाख से अधिक वैकेंसी खाली पड़ीं हैं। सरकार खाली पदों को भरने के बजाए अग्निविर जैसे योजना लाकर सेना के भीतर ही गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ कर रही हैं। जब तक सरकार इस स्कीम को वापस नहीं लेती तब तक हमलोग लोकतांत्रिक तरीके से ये अभियान चलाते रहेंगे हस्ताक्षर अभियान मे NSUI के वैभव शर्मा,मयंक कौशिक,मो.तलहा, सोहम गौतम, नंदनी चौधरी ,सौरभ, हर्ष जयसवाल सहित छात्र छात्राओं ने हस्ताक्षर अभियान मे भाग लिया।