पीडब्ल्यूडी विभाग में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ एनएसयूआई के सदस्यों ने प्रमुख अभियंता को ज्ञापन सौंपा
बिलासपुर. दिनांक 12/10/21 मंगलवार को पीडब्ल्यूडी में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में रायपुर से बिलासपुर जिले आये पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि विगत कुछ महीने पहले पी डब्लू डी विभाग में एयरपोर्ट और राष्ट्रपति कार्यक्रम के साथ अन्य कार्यक्रमों को दर्शाकर करोड़ों का भुगतान बिना किसी निविदा (टेंडर) के कर दिया गया जिसमें विभागीय जांच में गलत पाए जाने पर पिछले दिनों पीडब्ल्यूडी मंत्री द्वारा राष्ट्रपति कार्यक्रम, एयरपोर्ट के कार्यक्रमों में बिना टेंडर करोड़ों का भुगतान करने पर लोक निर्माण विभाग के केआर गंगेश्री पर कार्रवाई करते हुए उनका तबादला जगदलपुर मुख्यालय कर दिया गया था.. लेकिन विभाग के अन्य अधिकारि अनुविभागिय अधिकारी और उप अभियंता पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई थी। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री एवं एनएसयूआई कार्य. जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह का कहना है कि पूरे विभाग में इतना बड़ा भ्रष्टाचार केवल एक व्यक्ति द्वारा कर पाना संभव नहीं है इस भ्रष्टाचार में अनुविभागीय अधिकारी एवं सब इंजीनियर भी संलिप्त हैं,जिसकी सूची प्रमुख अभियंता को भेजी गई है, इनके साथ भी सस्पेंड जैसी कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए यदि इन अधिकारियों के ऊपर भी कार्यवाही नहीं की जाती तो विभाग में इस प्रकार के भ्रष्टाचार निरंतर होते रहेंगे जिससे सरकार एवं आमजन के पैसों को मनमाने ढंग से लूटा जाता रहेगा इससे राज्य शासन की छवी धूमिल करने का काम किया जा रहा है जो कि हमारे लिए असहनीय है एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि यदि उपरोक्त अधिकारियों पर सस्पेंड जैसी कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती तो युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग का बड़ा घेराव कर उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों एवं मंत्रालय में की जाएगी जिसकी समस्त जवाबदारी मुख्य अभियंता की होगी ऐसी चेतावनी दी गयी। जिस पर प्रमुख अभियंता वी के भदपहरि ने आसवासन देते हुए कहा कि विभागीय जांच चल रही है इस पर निश्चित ही कार्यवाही होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भावेंद्र गंगोत्री, एनएसयूआई कार्य. जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष निखिल सोनी,एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष विकास ठाकुर,जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,रोशन भाष्कर,कुलदीप सोनी,सुबोध नायक, चन्द्रप्रकाश साहू,विपिन साहू एवं अन्य एनएसयूआई कार्यकर्ता मौजूद रहे।