January 7, 2025

वाजपेई विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा समय-सारिणी में तिथि वृद्धि करने एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

बिलासपुर.एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के निर्देशन में प्रदेश सचिव लोकेश नायक के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के सेमेस्टर परीक्षा समय-सारिणी में तिथि वृद्धि करने हेतु परीक्षा नियंत्रक तरुण धर दीवान को ज्ञापन सौंपा गया।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि अभी हाल ही में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों के स्नातक प्रथम सेमेस्टर,पीजी सेमेस्टर,विधि संकाय तथा शिक्षण विभाग की परीक्षाओं के आयोजन हेतु स्थायी समय सारिणी जारी किया गया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 08/01/2025 है, परन्तु दिनांक 03/01/2025 से 16/01/2025 तक एनटीए की सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है,जिसमे विश्वविद्यालय में अध्ययनरत अनेकों विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिला उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला ने कहा कि जिस प्रकार से समाचार पत्रों के माध्यम से ज्ञात हुआ है कि विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अधिकांश महाविद्यालयों द्वारा परीक्षार्थियों का रोल लिस्ट चेक नहीं किया गया है,ऐसे में बाद में छात्र-छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, साथ ही अनेकों महाविद्यालयों में पाठ्यक्रम अपूर्ण होने के साथ साथ आज दिनांक तक प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न नहीं कराई गयी हैं,जिसके कारण अध्ययनरत विद्यार्थियों को अनेको परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, एनएसयूआई के छात्र नेताओं का कहना है कि कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए उचित निर्णय लेकर उनकी मांगों को पूरा किया जाए।
एनएसयूआई के प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने चार बिंदुओं में अपनी मांगों को परीक्षा नियंत्रक के सामने रखा (1) “राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020” के अंतर्गत आयोजित की जाने वाली सत्र 2024 – 25 हेतु समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में नामांकित स्नातक (बी.ए / बी.एससी. / बी.एससी. होम साइंस / बी.सी.ए./बी.कॉम./ बी.बी.ए.) पाठ्यक्रमों का नियमित एवं स्वाध्यायी सेमेस्टर परीक्षा की स्थायी समय-सारणी में तिथि वृद्धि किया जाये। (2) संबद्ध समस्त महाविद्यालयों तथा विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के समस्त स्नातक / स्नातकोत्तर / डिप्लोमा पाठ्यक्रम की विषम सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर – 2024 के परीक्षाओं की अंतिम समय-सारणी में तिथि वृद्धि किया जाये। (3) सत्र 2024-25 पी. जी. विषम सेमेस्टर दिसम्बर – 2024 की अंतिम (स्थायी) समय-सारणी में तिथि वृद्धि किया जाये। (4) विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के एम सी ए पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को परीक्षाओं के मध्य में बहुत ही काम समय दिया गया है, जिसमें वृद्धि करते हुए परीक्षाओं के मध्य के तिथि अंतराल में वृद्धि किया जाये।
एनएसयूआई की जायज मांगों पर संज्ञान लेते हुए परीक्षा नियंत्रक तरुण धर दीवान ने लॉ और शिक्षण विभाग की परीक्षाओं को छोड़कर शेष सभी परीक्षाओं के समय सारिणी में एक सप्ताह से दस दिन वृद्धि करने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन सौंपने में एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश नायक के साथ मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष सुमित शुक्ला जिला महासचिव प्रवीण साहू,पूर्व जिला महासचिव चंद्रप्रकाश साहू,आशीष पटेल,पुष्कर पाल,सुप्रीत बनर्जी,अशोक पटेल,प्रवीण मनहर,अतुलेश नायक,अजय पटेल,तरुण,सोनू सारथी,राहुल,भरत साहू,मीनाक्षी,शिल्पी,अवंती,दिलीप आदि बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता तथा छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post तेलुगू अभिनेता अल्लू अर्जुन को  बिना सूचना विदेश जाने पर रोक 
Next post पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को दी जन्मदिन की बधाई
error: Content is protected !!