इन चीजों को मिलाकर खाया तो पतला नहीं मोटा बना देगा Oats, न करें ये गलती
वजन घटाने के लिए एक सही डाइट में ओट्स को सबसे पहले शामिल किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर ओट्स का सेवन सही तरह से ना किया जाए, तो इससे वजन बढ़ भी सकता है। आइए जानते हैं कैसे करें ओट्स का सेवन
वजन कम करने में डाइट का 80 प्रतिशत रोल होता है। वहीं बचा हुआ 20 प्रतिशत भाग ही केवल आपकी एक्सरसाइज का होता है। ऐसे में वजन घटाने की चाह रखने वाले लोगों के लिए ओट्स एक जबरदस्त विकल्प है। इसके अंदर मौजूद फाइबर ना केवल आपके पेट को लंबे समय तक भरा रखता है। बल्कि यह आपके मल त्यागने की क्रिया को भी सुगम बना देता है। इसके अलावा ओट्स के जरिए आपका मेटाबॉलिज्म रेट भी बेहतर हो जाता है।
इस स्थिति में अगर आप वजन घटाना चाहते हैं तो आप ओट्स का सेवन कर सकते हैं। लेकिन अगर आप इसका सेवन सही तरह से नहीं करते, तो यह वजन घटाने की जगह बढ़ाने का काम भी कर सकता है। इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर आप किस तरह से ओट्स का सेवन कर सकते हैं।
ओट्स के पोषक तत्व और फायदे
आपको बता दें कि ओट्स के अंदर मैग्नीशियम, विटामिन बी 1, और आयरन पाया जाता है, इसलिए सही सब्जियों और सामग्रियों का चुनाव ना केवल आपका वजन घटा सकता है। बल्कि दूसरे पोषक तत्वों का लाभ भी दे सकता है।
ऐसे में रोल्ड ओट्स को बनाने के लिए आप लो फैट दूध, एक चम्मच शहद, फल, और ड्राई फ्रूट्स को शामिल करें। इसके अलावा आप चाहें तो प्रोटीन पाउडर भी इसमें मिला सकते हैं। साथ ही नमकीन ओट्स को बनाते समय इसमें एक चम्मच देसी घी, कुछ सब्जियां जैसे बीन्स, मटर, गाजर आदि का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आप स्वाद के मुताबिक नमक, मसाले और कटा हुआ हर धनिया भी डालें।