महाप्रबंधक गौतम बनर्जी द्वारा बुनियादी तसर रेशमकीट बीज संगठन को राजभाषा दक्षता शील्ड प्रदान की गई


बिलासपुर. अध्यक्ष/नगर राजभाषा कार्यान्वायन समिति, बिलासपुर एवं महाप्रबंधक/ दक्षिण पूर्व मध्य  रेलवे गौतम बनर्जी ने बिलासपुर नगर में संचालित समिति के हिंदी प्रयोग एवं प्रचार-प्रचार की विभिन्‍न गतिविधियों को प्रोत्सासहित करने के लिए बुनियादी तसर रेशमकीट बीज संगठन, बिलासपुर के निदेशक प्रभारी डॉ. सी श्रीनिवास को एक सादे समारोह में वर्ष 2019-20 के लिए राजभाषा हिंदी का सर्वाधिक प्रयोग करने के उपलक्ष्य  में ‘राजभाषा दक्षता शील्ड‘ प्रदान की । इस  अवसर पर एस.के. सोलंकी , उपाध्यक्ष / नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, हिमांशु जैन, सचिव/महाप्रबंधक एवं विक्रम सिंह, सचिव/ नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, दपूमरे उपस्थित रहे । रेशम बोर्ड कार्यालय के निदेशक प्रभारी डॉ. सी. श्रीनिवास एवं हिंदी अनुवादक फूलसिंह लोधी ने इस सम्मान के लिए महाप्रबंधक के प्रति आभार व्यवक्त किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!