November 23, 2024

लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल में आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम संपन्न

बिलासपुर. बीते 10 मार्च को लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल द्वारा निर्धारित तिथि में शाम 3:00 बजे 6:00 बजे तक गांधी चौक, साउथ कैफे बिलासपुर में आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम कराया गया । सर्वप्रथम मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने माता सरस्वती एवं फादर मेल्विन जॉन के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के सम्मान एवं बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य राजकीय गीत प्रस्तुत कर किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ .लायन दिलीप भंडारी .कैबिनेट सेक्रेटरी नितिन सलूजा, रीजन चेयरपर्सन राकेश पांडेय, जोन चेयर पर्सन चंदा बंसल ने इस क्लब की वार्षिक सेवा गतिविधियों एवं क्लब द्वारा प्रस्तुत वार्षिक लेखा जोखा प्रतिवेदन पत्रक का गहन अध्ययन एवं निरीक्षण किया। सचिव एवं कोषाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सचिव का प्रतिवेदन लायन बी डी महन्त ने एवं कोषाध्यक्ष का प्रतिवेदन लायन सुबोध वर्मा ने प्रस्तुत किया। अधिकारियीं द्वारा सम्पूर्ण निरीक्षण -परीक्षण पश्चात उन्होंने अपने -अपने उद्बोधन के दौरान लायंस कैपिटल की सभी क्षेत्रों व विषयों को समाहित करते हुए सर्वाधिक सफल सेवा तिविधियों के लिए बहुत ही प्रशंसा किये। इस वर्ष एक नए लियो क्लब का गठन किया।नवनियुक्त लियो सदस्यों को रीजन चेयरपर्सन लायन राकेश पांडेय ने शपथ दिलवाया तथा उन सभी लियो को मुख्य अतिथि डिस्ट्रीक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी, कैबिनेट सेक्रेटरी लायन नितिन सलूजा, रीजन चेयरपर्सन लायन राकेश पांडेय ,लायन चंदा बंसल एवं क्लब अध्यक्ष डॉ पी.के.शर्मा ने लियो पिन से सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफलतापूर्वक मंच संचालन (एम ओ.सी. ) अरविंद दिव्यकीर्ति एवं तृप्ति पांडेय ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. केके श्रीवास्तव, लायन उत्तम अग्रवाल, लायन सुबोध नेमा, लायन राजेश शर्मा, लायन नरेंद्र सिंह चंदेल, लायन उत्तम उपाध्याय , लायन सुषमा तंबोली ,लायन घनश्याम सिंह राजपूत एवं दूसरी संस्था एवं क्लब से आयीं जो चाइल्ड केयर प्रीवेंशन पर काम कर रहीं शोध संचालिका मौली पांडेय ,मिसेज पांडेय एवम अहिल्या दुबे ने सदन एवम मंच के पदाधिकारियों को अपने कार्यो पर प्रकाश डाला।पूरे कार्यक्रम के व्यवस्थापन कार्य मे विशेष सहयोग हिमानी सिंह राजपूत ने किया।इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों की उपस्थिति सर्वाधिक रही। सास्कृतिक प्रस्तुति दो बच्चियों प्रज्ञा साहू एवं साक्षी सूर्यवंशी ने किया। हमारा विशेष आमंत्रण स्वीकार कर पहुंची रीजन चेयरपर्सन लायन कुसुम गोयल ने कार्यक्रम में शामिल होकर हमे प्रोत्साहित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post अ. भा.पत्रकार सुरक्षा समिति का होली मिलन कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
Next post अंडरग्राउंड सीवरेज परियोजना के पीड़ितों को मुआवजा दिलाने कलेक्टर से मिली डॉ उज्ज्वला
error: Content is protected !!