
पांच किलो गांजा सहित महिला गिरफ्तार
बिलासपुर. जिले में अवैध नशा गांजा ,नशीली गोली ,सिरप ,सुलोसन, अवैध शराब, जुआ सट्टा आदि के खिलाप सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके तहत आज ग्राम मचखंडा में मुखबिर द्वारा सूचना मिला की आरती साहू अपने घर में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए रखी है ,जो लुकछुप पर बिक्री कर रही थी। थाना सीपत में टीम बनाकर ग्राम मचखंडा पहुंचकर रेड कार्यवाही की गई जहां पर एक महिला आरती साहू अपने घर में मिली जिन्हें मुखबिर सूचना से अवगत कराकर मादक पदार्थ गांजा रखे होने की सूचना से अवगत कराया गया, तलाशी कार्यवाही हेतु बताया गया, जो सहमति दी , उसके पश्चात पुलिस फोर्स एवं साथ गए साक्ष्यों की तलाशी महिला आरती साहू द्वारा लिवाई गई, उसके बाद महिला के घर की तलाशी ली गई ,जहां एक कमरे में 5 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा मिला , जिसके संबंध में नोटिस देकर दस्तावेज पेश करने हेतु बताया गया, जो कोई भी वैध दस्तावेज मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में नहीं होना बताई, जो एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी )के तहत अपराध होना पाए जाने से आरती साहू के खिलाफ मौके पर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपिया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा के अंतर्गत कार्यवाही कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया । गांजा की सप्लाई करने वाले लोगों पर निगाह रखी जा रही है उन पर भी सख्त कार्यवाही की जाएगी और यह अभियान निरंतर जारी रहेगा उपरोक्त कार्यवाही में विशेष योगदान निरीक्षक हरीशचंद्र टांडेकर उनि श्री एस.एफ केरकेट्टा प्र.आर. बृज मोहन कश्यप उमाशंकर राठौर आर. शरद कुमार साहू. मुकेश यादव .देवानंद चंद्राकर. महिला आरक्षक प्रियंका मिश्रा का रहा।
More Stories
फ़िल्म त्रिदेव की एक्ट्रेस सोनम ने वाइट को-ऑर्डस में बिखेरा अपना जलवा
मुंबई / अनिल बेदाग . आखरी गुलाम, अजूबा, विश्वात्मा जैसे कई फिल्म्स में काम कर चुकी एक्ट्रेस सोनम हालांकि काफी...
बैमा में आत्मानन्द स्कूल की मांग..सभापति के प्रस्ताव पर सामान्य सभा की मुहर
अंकित ने अधिकारियों से पूछा…सालों से नहीं हुआ बोर…कब ठीक होंगे जर्जर स्कूल.. बिलासपुर. हमेशा की तरह जिला पंचायत सामान्य...
दोनों पार्टियों ने किया बिलासपुर का शोषण: उज्वला
पदयात्रा के अंतिम दिन उज्जवला ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला बिलासपुर. जनहित और स्थानीय मुद्दो को लेकर आम...
संसद भवन का उद्घाटन द्रौपदी मुर्मू से न कराना आदिवासी समाज का है अपमान: कोमल हुपेंडी
बिलासपुर. नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को न बुलाने और उनसे उद्घाटन न कराने को...
लायंस कैपिटल ने किया नि:शुल्क हेल्थ चेकअप प्रोग्राम
बिलासपुर. आज लायंस क्लब बिलासपुर कैपिटल के तत्वाधान मे सुबह 5.30 बजे से 7.30 बजे तक कंपनी गार्डन में निशुल्क,बी....
निःशुल्क नेत्र जांच शिविर 1 जून को
बिलासपुर. लेडीज सर्किल 144 एवम बिलासपुर राउंड टेबल 283, लेडीज सर्किल इंडिया, शिवम ऑप्टिक्स एवं गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा...
Average Rating