January 18, 2025

मां भारती के लाल सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि 21 को

बिलासपुर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भारती के लाल सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी  का शहादत दिवस पुण्यतिथि का कार्यक्रम अमर शहीद हेमू कालाणी सांस्कृतिक मंडल बिलासपुर के सानिध्य में दिनांक-21जनवरी दिन मंगलवार समय – सुबह 10-00 बजे आयोजित किया जा रहा है इस  अवसर पर श्रद्धा भाव से उनकी प्रतिमा में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति में शहीद के चरणों में भाव भिनी श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post लखराम समिति में संचालित सीएससी सेंटर… किसान सहित अन्य ग्रामीणों के लिए बना मददगार
Next post महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई थी हत्या, मामले में संजय रॉय दोषी करार
error: Content is protected !!