January 18, 2025
मां भारती के लाल सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी की पुण्यतिथि 21 को
बिलासपुर. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां भारती के लाल सिंध के वीर सपूत अमर शहीद हेमू कालाणी का शहादत दिवस पुण्यतिथि का कार्यक्रम अमर शहीद हेमू कालाणी सांस्कृतिक मंडल बिलासपुर के सानिध्य में दिनांक-21जनवरी दिन मंगलवार समय – सुबह 10-00 बजे आयोजित किया जा रहा है इस अवसर पर श्रद्धा भाव से उनकी प्रतिमा में आप सभी की गरिमामयी उपस्थिति में शहीद के चरणों में भाव भिनी श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी.