क्रिसमस पर्व के अवसर पर नगर विधायक पहुंचे शहर के विभिन्न चर्च और लोगों को दी बधाई

बिलासपुर. क्रिसमस पर्व के अवसर पर आज शहर के विभिन्न चर्च में नगर विधायक शैलेष पांडेय पहुंचे जहां उन्होंने समुदाय के लोगों को क्रिसमस पर्व की बधाई दी। चर्च आफ ख्राइष्ट कूदुदंड में पास्टर निखिल पॉल, संजय विल्सन, सुनील मसीह, श्रीमती ग्रेस पॉल, उपस्थित थे।


चर्च ऑफ ख्राइष्ट सीएमडी चौक में पास्टर मार्कस हरी डैनियल, दाऊद जेम्स, दीपक फ़िलोमान, अनिल चरण, सुरेश चंप्पा, तो वहीं संत अगस्टिने चर्च में पास्टर समीर फ़्रैंक्लिन, सौरभ लाल, श्रीमती रश्मि जेम्स, श्रीमती महिमा तोपनो मौजूद थे। इसके साथ ही डिसाईपल्स आफ ख्राइष्ट चर्च सिविल लाइन में पास्टर अनुराग नथानियल, हैरिस पीटर, अनुदीपक जेम्स, संजीव पुरवा, हिजकील मसीह, राजीव पीटर आदि मसीही जन उपस्थित थे। इसके अलावा विशेष रूप से संयुक्त मसीही संघटन से जयदीप रॉबिन्सन, कार्यवाहक अध्यक्ष रत्नेश कुमार उपस्थित हुए।

आज शहर के विभिन्न चर्चों में समाज की ओर से विभिन्न माँगो को विधायक शैलेष पांडेय ने कार्य कराने की सहमति दी, जिसमें प्रमुख मांगो में बोर खनन, शौचालय, कब्रिस्तान उन्नयन, सामुदायिक भवन सहित अन्य समाज हित के कार्यों के लिए कार्य करने की बात कही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!