May 10, 2024

रेल टिकटों की कालाबाजारी करते 10 पकड़ाए

बिलासपुर. अवैध टिकिट दलालो की शिकायत मिलने पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर दिनांक 12.12.2022 से 14.12.2022 तक तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उचित कानूनी कार्यवाही की गई ।  अवैध टिकट दलाल अलग अलग व्यक्तिगत आई.डी. बनाकर उसका दुरुउपयोग करते हुए जरूरतमन्द यात्रियो को बेचते है । आई.आर.सी.टी.सी. के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते है] जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है। इन गतिविधियो पर लगाम लगाने हेतु पुरे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में तीनों मंडलो मे अलग-अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाई की गई, बिलासपुर मण्डल -07 , रायपुर मण्डल – 03  एवं नागपुर मण्डल – 03, अपराध गुप्तचर शाखा 03  सहित कुल 16 में कार्यवाई की गई । इस अभियान मे 10 अवैध टिकिट दलालो को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 10 प्रकरण दर्ज किए गए ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मण्डल के बिलासपुर, अम्बिकापुर, चांपा, रायगढ़ एवं   पेंडरारोड, रायपुर मण्डल के रायपुर तथा नागपुर मण्डल के नागभीड़  में छापेमारी कार्यवाही की गयी है । इस कार्यवाही बिलासपु  में 07,  रायपुर में 02  एवं नागपुर में 01 सहित कुल 10 मामले दर्ज किए गये । इस प्रकार बिलासपुर में 7,  रायपुर में 2 एवं नागपुर में 1 सहित 10  टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है । टिकट दलालों से भविष्य की यात्रा के लिए 20 टिकिट,  पुराने यात्रा के लिए टिकिट 171 टिकट सहित कुल टिकिट 191 टिकिट जप्त  किए गए । जप्त किए गए टिकटो का मूल्य कुल  217746/ है ।  इस अभियान में कम्प्यूटर, मोबाइल, लेपटाप सहित  अन्य सामान जप्त किए गए । अवैध टिकट दलाल ने यात्रा किए गये 181303 के मूल्य कुल टिकटों पर यात्रा की गयी है ।  यह अभियान निकट भविष्य मे भी चलता रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आदिवासी विकासखंड नगरी में शिक्षा गुणवत्ता में कसावट लाने किया गया105 शालाओं का निरीक्षण
Next post नए लुक में नज़र आने वाला है बिलासपुर रेलवे स्टेशन
error: Content is protected !!