October 1, 2022
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जश्ने ताजदारें मदीना कांफ्रेंस आज
बिलासपुर. जश्ने ईद मिलादुन्नबी मुबारक के मौके पर 1 अक्टूबर को एक अजीमुश्शान जल्सा हस्बे जैल मुनक़्क़ीद होगा। नूरानी मस्जिद के पास तालापारा बिलासपुर में इस खास मौके पर मुफ्ती रमजान हैदर फिरदौसी, मुफ़्ती रफीक अहमद मिस्बाही सहित तमाम जनाब शिरकत करेंगे। इस खास कांफ्रेंस प्रोग्राम में पैगंबर मोहम्मद साहब के दुनियां में अमनो शांति का संदेश की बातों को बताया जाएगा।इस खास कार्यक्रम में 1 अक्टूबर शनिवार को तकरीर व 2 अक्टूबर रविवार को लंगरे आम रखा गया है, जिसके अध्यक्ष शबाब अली प्रोग्राम आयोजक मोहम्मद शाहरुख है।जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर्व पर यूथ मुस्लिम एसोसिएशन तालापारा की ओर से विशाल जश्ने ईद मिलादुन्नबी कान्फ्रैंस का आयोजन किया गया है । इस कांफ्रेंस को सफल बनाने मैं सैय्यद शबाब अली अध्य्क्ष, मोहम्मद शाहरुख़, मोहम्मद फ़ारूख़ आजम, शाहिद भाई जुटे हुए हैं ।