May 12, 2024

सड़क में हादसा रोकने मुमकिन है फाउंडेशन संस्था ने उठाया सराहनीय कदम

बिलासपुर/अनीश गंधर्व. आवारा मवेशियों का रखरखाव नहीं के समान हो गया हैं। लोग सड़कों में घूम रहे मवेशियों के कारण हादसे का शिकार भी हो रहे है। आए दिन हो रहे हादसों को रोकने के लिए सामाजिक संस्था मुमकिन हैं फाउंडेशन के पदाधिकारी चिंतित हो गए है। संस्था के पदाधिकारियों ने सड़कों में हो रहे हादसों को रोकने के लिए नायब तरीके पर अमल करना शुरू कर दिया है । इन दिनों संस्था द्वारा सड़क पर आवारा घूमने वाले मवेशियों को चिन्हांकित करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य मार्ग में घूमने वाले आवारा माववेशियो के चलते हो रहे हादसों को प्रमुखता से लिया जा रहा है और गले में इस्तिकार लगाकर खतरा मुक्त किया जा रहा है। खासकर रतनपुर और रायपुर मुख्य मार्ग में विशेष रूप से नज़र रखी जा रही है। संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि संस्था द्वारा हमेशा जनहित में कार्य किया जा रहा हैं। संस्था के आकाश सिंह ठाकुर, राहुल शर्मा, सौमित्र रावत, गीतिका यादव, पूजा मोटवानी, पूनम पांडे, खगेश्वर साहू, इस्टेलिन कुमार, सुरेश केवंट, मोंटू घीवर, सन्नी गुप्ता, स्वाति साहू आकांक्षा शुक्ला आदि लोग जुटे   हुए हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post VIDEO – गांव गरीब किसान भूपेश सरकार की प्राथमिकता : त्रिलोक श्रीवास
Next post वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन और युवा वर्ग की मेहनत किसी समाजिक संगठन की प्रगति के लिये आवश्यक : शैलेश पांडेय
error: Content is protected !!