एक ओर कोरोना तो दूसरी ओर फाग की मस्ती में झूमते लोग


बिलासपुर/अनिश गंंधर्व. कोरोना ने फिर से दस्तक लेकर आम जनमानस को खतरे में डाल दिया है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन तो दूर रंग गुलाल में लोग सराबोर हो रहे हैं । शहर में इन दिनों चौक चौराहों पर फाग गाकर उत्सव मनाया जा रहा है लोग झूम रहे हैं और एक दूसरे पर रंग गुलाल लगा कर खुशियां मना रहे हैं। संक्रमण के इस बुरे दौर में राज्य शासन द्वारा लोगों को बीमारी से बचाने तरह-तरह के उपाय कर रहा है इसके बावजूद प्रदेश में रोजाना दर्जन भर से ज्यादा लोगों की मौतें हो रही है। सैकड़ों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। कोरोना काल का साल भर पूरा हो चुका है लोग बिना भय के होली पर्व का उत्सव धूमधाम से मना रहेहै।

गली मोहल्लों में फाग गायन का दौर चल रहा है। जिला प्रशासन के सख्त गाइड लाइन के बाद भी लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। बिना मास्र्क के लोग बेपरवाह होकर धूम रहे हैं। होली पर्व में नंगाड़े की थाप पर फाग गीतों का चलन वर्षों से पुरानी है। वैसे महाशिवरात्रि पर्व से ही फाग गायन का क्रम प्रारंभ हो जाता है लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही के भय के कारण ज्यादा तर लोग परहेज कर हैं। इधर गली मोहल्लों में फाग गाकर होली मनाना शुरू कर दिये हैं। शनिचरी स्थित चौपाटी में  नंगाड़े का बाजार सज गया है। दूर दराज के लोग यहां नंगाड़ा खरीदने आते हैं सैकड़ों की संख्या में सड़क पर सजे बाजार में लोगोंं की भीड़ उमड़ रही है। इसी तरह श्री श्याम खाटू के भक्त फाल्गुन महोत्सव मना रहे हैं, भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है शहर में चारों ओर होली पर्व को लेकर उत्साह का माहौल बना हुआ है। इधर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह ने कोरोना संक्रमण को लेकर चिंता जाहिर करते हुए प्रदेशवासियों को मास्र्क लगाने व सामाजिक दूरी का पालन करने आहृवान किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!