October 18, 2023
विश्व खाद्य दिवस पर हंगर फ्री बिलासपुर ने बताई जल अन्न की महत्ता
बिलासपुर. विश्व खाद्य दिवस पर हंगर फ्री बिलासपुर ने बताई जल अन्न की महत्ता आज विश्व खाद्य दिवस पर सामाजिक संस्था हंगर फ्री बिलासपुर द्वारा रेल्वे स्टेशन के पास भोग भंडारे का आयोजन किया गया. संस्था के संस्थापक सतराम जेठमलानी ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है और हमारा छत्तीस गढ़ तो धान के कटोरे के नाम से प्रसिद्ध है और धान के लिए सवसे अधिक पानी की आवश्यकता होती है बांध और नहरो के भरपूर विकास के बावजूद यहां का अन्न दाता किसान मानसून पर निर्भर करता है इसलिये अन्न और जल की महत्ता उनके सिवा कौन बेहतर जान सकता है . संस्था के सदस्यो राजेश खरे , राम हिंदूजा , चंदर मंगतानी , मनोज सरवानी , रेखा आहुजा , महेन्द्र माखीजा , आर्ची लालवानी , भाग्य श्री मजूमदार , विकास घई , सच्चा नंद मंगलानी व नवीन पंजवानी तथा रेशु जेठमलानी द्वारा आने जानें यात्रियों के बीच भोजन व मिष्ठान तथ्य फल फ्रूट का वितरण किया गया ।