सूने मकान में डेढ़ लाख की चोरी, मामला दर्ज

बिलासपुर. युवक के सूने मकान में चोरी हो गई। किसी अज्ञात चोर ने ताला तोड़कर नगदी समेत 1 लाख 68 हजार के जेवर चोरी कर भाग गया। इस दौरान मकान मालिक अपने ससुराल गए थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। ग्राम सेलर निवासी राधेहरि कश्यप ड्राईवरी का काम करते है। 31 जुलाई को सुबह 9 बजे घर में ताला लगाकर परिवार समेत बंधवापारा ईमलीभाठा बिलासपुर ससुराल गए थे। रविवार को सुबह 4 बजे उसका बड़ा भाई सुरेश कश्यप ने मोबाईल से सूचना दी कि तुम्हारे घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर घुसकर देखे तो सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी खुली थी। सूचना पर राधेहरि बिलासपुर से घर पहुंचे। सामने का दरवाजा व अंदर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सामान बिखरा पड़ा मिला। आलमारी का लाकर खुला था। आलमारी से सोने का 1 नग मंगलसूत्र, 2 नग गेहूदाना, 5 नग गोलदाना, 5 फल वाला हार, 1 नग अंगूठी, 1 नग फुल्ली, 1 नग छोटा लाकेट व चांदी का 1 जोड़ी आईरग, 2 जोड़ी सेट पायल, 5 चुड़ी, 1 जोड़ी पायल बच्चे का, 5 जोड़ी बिछिया, 1 नग बच्चे का चैन लाकेट, 5 नग चांदी की अंगूठी, 1 नग सिदूर डिब्बा समेत नगदी 21 हजार रुपए चोरी हो गई थी। जेवर की कीमत 1 लाख 68 हजार 8० रुपए बताई जा रही है। पीड़ित की सूचना पर सीपत पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। मकान की तलाशी लेने के बाद भी चोर का सूराग नहीं मिला। पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।