December 10, 2023
बिलासपुर मेमन समाज का एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट आज
बिलासपुर. मेमन समाज के द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फाउंडेशन क्रिकेट अकैडमी , रिंग रोड नो 2 में किया जाएगा जिसमे जूनियर ग्रुप में 2 टीमें , सीनियर ग्रुप में 4 टीमें एवं लेजेंड्स ग्रुप में 2 टीमें आपस मे भिड़ेंगी । टूर्नामेंट की शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी जो की मध्यरात्रि तक चलेगा | इस कार्यक्रम में मेमन समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहेंगे | इस कार्यक्रम की जानकारी मेमन समाज स्पोर्ट विंग के साहिल भाभा , शाकिर शेखानी ने दी |