March 9, 2023
एक दिवसीय शाम-ए-उर्दू कार्यक्रम का आयोजन
बिलासपुर. छ ग उर्दू अकादमी की जानिब से हर साल की तरह इस साल भी उर्दू भाषा व साहित्य के विकास हेतु किये जा रहे प्रयासो के तहत एव दिवसीय शाम-ए-उर्दू कार्यक्रम का आयोजन तारीख़ 13|3|23 को दिन सोमवार को शाम 6 बजे से नात खानी, 7:30 से उर्दूसेमीनार, कुलहिंद मुशायरा रात्रि 8 बजे से स्थान देवकीनंदन दीक्षित सभा भवन बिलासपुर में रखा जाना तय किया गया है । इसी शाम-ए-उर्दू कार्यक्रम की तैयारी में दिनाक 13|3|23 को एक बैठक आयोजित अब्दुल शाहिद क़ुरैशी सदस्य छ. ग. उर्दू अकादमी की सदारत (अध्यक्षता) में रखी गयी। जिसमे कुल हिन्द मुशायरा में जावेद गोडवी, आलम सुल्तानपुरी, डा॰ एजाज़ परवेज़, शमीम बिलासपुरी, रफ़ीक नागौरी, सूखनवर हुसैन रायपुरी, श्री कुमार श्री, सुमित कुमार शर्मा मुशायरा पेश करेंगे इस मुशायरा कार्यकम को सफल बनाने मे छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी के सदस्य, अब्दुल शाहिद क़ुरैशी, हाजी मो. नासीर खान, सुमित शर्मा, जावेद अली, शकील अहमद, डा० शाजिया अली, शबाना बेगम, सदक़ा बेगम, फ़हमिदा अबरार, शकीला बेगम, शाहिद मोहम्मद, शोहेल ख़ान, शहला ख़ान जुटे हुए है।