सड़कों पर गौवंश, गौठान में दिखेंगे सिर्फ भ्रष्टाचार के मॉडल – धरमलाल कौशिक
बिलासपुर. पूर्व नेताप्रतिपक्ष बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पिछले दिनों बिलासपुर प्रवास पर पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू के गौठान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भूपेश बघेल जी की महत्वाकांक्षी योजना गौठान भ्रष्टाचार का चलता फिरता मॉडल है जो छत्तीसगढ़ की सड़को पर यहां वहां घूमते मिल जायेंगे यदि आपको भ्रष्टाचार के मॉडल देखने हैं तो आप भूपेश जी गौठान में चले जाइए जहा गौशाला के नाम पर किस तरह से सरकारी मदो का दुरुपयोग कर भ्रष्टाचार किया गया देखने को मिलेगा। प्रभारी मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कौशिक ने कहा आप हमे गौठान जाने की नसीहत ना दे हमने “चलबो गौठान खोलबों पोल“ अभियान के तहत आपके 3948 गौठानो का भौतिक सत्यापन किया जहां ना तो गाये मिली ना ही गोबर, और ना कोई भौतिक संरचना मिली, मिला तो सिर्फ और सिर्फ आपके भ्रष्टाचार के निशान मिले किस तरह से आपने मनरेगा, चौदहवां वित्त, पंद्रहवां वित्त, डी एम एफ, एल डब्लू ई, स्वच्छ भारत मिशन के करोड़ो रूपयो को ग्राम विकास में लगाने के बजाए गौठानो के नाम पर डकार लिया सब देख रहे हैं सरकार ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में 1300 करोड़ से भी अधिक रुपयों का भ्रष्टाचार किया है कौशिक ने प्रभारी मंत्री पर हमला तेज करते हुए कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में आपने ही स्वीकार किया कि 446 करोड़ गोबर खरीदी के एव में मात्र 17 करोड़ की वर्मी कंपोस्ट खाद की बिक्री हुई है शेष बचे 429 करोड़ रुपए राशि का आप सदन को हिसाब नहीं दे पाए बगले झांकते रह गए इसी भ्रष्टाचार की उपज अमानक गुणवत्ता वाली माटी मुरूम को वर्मी खाद बता कर किसानों को दबाव पूर्वक बेचने का काम सरकार कर रही है अपने द्वारा किए घोटाले की कीमत किसान से वसूल रहे हैं सत्र 2023-24 में प्रदेश के 9290 गौठानो के लिए आहरित की गई 175 करोड़ रूपए का आपने क्या किया सरकार के पास कोई जवाब नही है कौशिक ने कहा कि इस सरकार की भ्रष्टाचार ही असली मॉडल है जिसे सरकार पूरे तन्मयता से कर रही है।