Oops Moment: Urvashi Rautela के साथ हुआ ‘Wardrobe Malfunction’, बीच वीडियो में फिसली ड्रेस


नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) का फैशन सेंस काफी अच्छा है. वे अक्सर अपने स्टाइलिश लुक से लोगों का दिल जीत लेती हैं. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस काफी चर्चा में रहती हैं, वे अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट करती रहती हैं. बीते दिनों भी उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया, जो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है. इस वीडियो में उर्वशी रौतेला बैठकर डांस करते नजर आ रही हैं. इस वीडियो में कुछ ऐसा होता है, जो सबका ध्यान खींच रहा है.

इस तरह उर्वशी ने संभाला उप्स मोमेंट
इस वीडियो के दौरान एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपने कपड़ों को ठीक करते नजर आ रही हैं. वे इस वीडियो में वॉर्डरोब मालफंक्शन (Wardrobe Malfunction) वाले Oops मोमेंट को बड़े ही अच्छे से संभाल लेती हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब फैंस इस वीडियो पर लगातार खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं. कई लोग एक्ट्रेस के कॉन्फिडेंस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इस वीडियो का पार्ट ही समढ रहे हैं. बता दें, 1 दिन पुराने इस वीडियो को अबतक 30 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. ये वीडियो लगातार देखा जा रहा है.

उर्वशी ने वीडियो को दिया ये कैप्शन

उर्वशी रौतेला ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कहा, ‘और ग्लो करें. अपने आप को शिक्षित करें. अच्छा कपड़ा पहने. कड़ी मेहनत करें.

उर्वशी कर रही हैं मस्ती वाला डांस
इस वीडियो में उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) एक अंग्रेजी गाने पर मस्तीभरा डांस कर रही हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो में एक्ट्रेस का बेहद धमाकेदार अंदाज देखने को मिल रहा है. एक्ट्रेस ने इस वीडियो में काफी अच्छा आई मेकअफ किया है. डार्क ग्रीन शिमरी कलर का आई शैडो एक्ट्रेस ने लगाया है. इसके साथ ही उन्होंने स्लिप टॉप और ट्रैप पैंट्स कैरी किए हैं. इसके साथ ही अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हाई पोनी बनाई है. वे अपने बालों से वीडियो में खेलती नजर आ रही हैं. अपने हाई कॉन्फिडेंस के साथ एक्ट्रेस ने बखूबी अपना Oops मोमेंट हैंडल किया है.

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के फैन्स उनके ऐसे ही वीडियोज का इंतेजार करते हैं. इस वीडियो में भी एक्ट्रेस के एक्सप्रेशन बेहद शानदार हैं. बता दें, एक्ट्रेस जल्द ही रणदीप हुड्डा के साथ एक बायॉपिक वेब सीरीज में नजर आएंगी. थ्रिलर सीरीज पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा के जीवन की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है. उर्वशी ने वेब सीरीज से जुड़ी जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ साझा की थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने उत्सुकता जाहिर की थी.

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!