May 3, 2024

बिलासपुर यार्ड में इंजन के पटरी से उतरने से कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहा

बिलासपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर यार्ड में आज सुबह  इंजन पटरी से उतरने के कारण कुछ गाड़ियो का परिचालन प्रभावित रहा। जिसकी जानकारी इस प्रकार है l

शॉर्ट टर्मिनेट होने वाली गाड़िया 
1) दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को गेवरा चली वाली 08745 गेवरा-रायपुर पैसेंजर बिलासपुर में समाप्त होगी ।
2) दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को गेवरा से चलने वाली 18239 गेवरा – इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से ही रवाना होगी ।

3)   दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को इतवारी से चलने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस भाटापारा में समाप्त होगी ।
4)   दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को डोगरगढ़ से चलने वाली 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर में समाप्त होगी ।

देरी चलने वाली गाड़िया
1) दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर –इंदौर एक्सप्रेस 45 मिनट देर से रवाना होगी ।

रद्द होने वाली गाड़िया
1)   दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को गेवरा एवं रायपुर से चली 08745/08746 गेवरा-रायपुर-गेवरा पैसेंजर बिलासपुर एवं रायपुर के बीच रद्द की गयी ।
2) दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर भाटापारा एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी ।
3) दिनांक 01 जनवरी, 2022 को रैक का अभाव मे  झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा- गोंदिया पैसेंजर रद्द रहेगी ।
4) दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को गेवरा से चलने वाली 18239 गेवरा – इतवारी एक्सप्रेस गेवरा एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।
5)   दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस भाटापारा एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.  6) दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को डोगरगढ़ से चलने वाली 08706 डोगरगढ़-बिलासपुर एक्सप्रेस रायपुर एवं बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी ।

यात्री सुविधाओ के लिए पैसेंजर बन कर चलने वाली गाड़िया
1) दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को बिलासपुर पहुचने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस  बिलासपुर एवं भाटापारा के बीच पैसेंजर बन कर चलेगी । 2)    दिनांक 31 दिसम्बर, 2021 को बिलासपुर पहुचने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस  झारसुगुड़ा एवं रायगढ़ के बीच पैसेंजर बन कर चलेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ज्ञात अज्ञात स्वतंत्रता सेनानी सर्वेक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
Next post बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन का सुवासरा रेलवे स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव की सुविधा
error: Content is protected !!