दो माह से ऑपरेटरो को नहीं मिला वेतन प्राइम वन कंपनी के नाम की शिकायत

बिलासपुर. 33/11 केवी बिलासपुर समस्त विद्युत उप केंद्र सब स्टेशन ऑपरेटर पिछले 2 माह के लिए वेतन अपर्याप्त है और 10000 सिक्योरिटी के नाम से प्राइम वन कंपनी लिया था कंपनी का टेंडर समाप्त होने की शर्त में वापस करेंगे राशि, अधीक्षण यंत्री , एवं   तोरवा एवं नेहरू नगर जोन कार्यपालन अभियंता के नाम विज्ञापन सौंपा गया अध्यक्षण यंत्री श्री वाय के मनहर के द्वारा आश्वासन दिया है कि 1 सप्ताह के अंदर वेतन सभी कर्मचारियों को मिल जाएगा विद्युत ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश मरावी ने बताया प्राइम वन कंपनी द्वारा विगत 3 वर्षों से वेतन सही समय में नहीं दिया जब इनका टेंडर समाप्त 31 मई को हुआ है 2 माह का सैलरी बचा हुआ और 10,000 सुरक्षा निधि टेंडर समाप्त होने पर दिया जाएगा 1 सप्ताह के अंदर नहीं दिया जाता है तो कलेक्टर एवं श्रम न्यायालय घेराव किया जाएगा , ज्ञापन सौंपने में सम्मिलित कर्मचारी, दीपेश , संदीप वास्त्रकार, कन्हैया, विजय, विनोद, प्रीतम, राम सिंह, प्रमोद , नरेश राव अक्षय यादव, प्रशांत कश्यप ,अमृत ,नरेंद्र सोनी, समस्त कर्मचारी उपस्थित थेl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!