July 20, 2022
ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा सेवा एक नई पहल को ऑक्सीजन मशीन प्रदान की गई
बिलासपुर. कोरोना विभीषिका के पश्चात् जन मानस में सांस संबंधी परेशानियां आम हो रही है इन्ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को देखते हुए आध्यात्मिक संस्था ब्रम्ह कुमारी विश्व विद्यालय राजकिशोर नगर की शाखा प्रमुख मंजू बहिन जी ने सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल को एक कीमती ऑक्सिजन कंस्ट्रेटर मशीन निशुल्क जन हितार्थ प्रदान की । संस्था को मशीन प्रदाय करते हुए बहिन मंजू श्री ने आशा व्यक्त करी कि इससे कमजोर आय वर्ग के व्यक्ति जिनके पहुंच से ये कीमती उपकरण दूर है उन्हें निश्चित ही पूर्णतया निशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी । संस्था की ओर से मनोज आहुजा ने इस प्रेरक कार्य में सहयोग के लिए भाई विक्रम जी , बहिन प्रीति व रेखा आहूजा तथा सतराम जेठमलानी के प्रति आभार व्यक्त किया।