May 6, 2024

पर्यावरण संरक्षण के लिए लायंस क्लब कार्य करें : जे.पी.अग्रवाल


बिलासपुर.  बिलासपुर लायंस क्लब बिलासपुर ज्योत्सना की विधिवत स्थापना के बाद हॉटल श्रिवारी में शपथग्रहण कार्यक्रम हुआ। पूर्व रीजन चेयरपर्सन ज्योत्सना स्वर्णकार की स्मृति में नवगठित लायंस क्लब की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि कौंसिल चेयरपर्सन जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि विश्व के 208 देशों में लायंस क्लब के माध्यम से 14 लाख सदस्य सेवा कार्य कर रहे है। कोरोना काल में आक्सीजन की कमी से कई लोगों की जाने गयी। अब लोग पर्यावरण के लिए जागृत हो गये हैं, पौधारोपण कार्य को प्राथमिकता के साथ करें और उसका संरक्षण भी करें।

श्री अग्रवाल ने कहा कि ज्योत्सना स्वर्णकार द्वारा किये गये सेवा कार्य इस नवगठित क्लब को प्रेरित करेंगी। मुख्य अतिथि जयप्रकाश अग्रवाल ने चार्टर अध्यक्ष शशि बरेठ एवं चार्टर सचिव अलका अग्रवाल को लायंस इंटरनेशनल व मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट से प्राप्त सर्टिफिकेट व पिन से सम्मानित किया। साथ ही सुनंदा तिवारी, एम.आशा, सपना सराफ व मनीषा सिंह को भी पिन देकर सम्मानित किया। शपथ अधिकारी रीजन चेयरपर्सन आर.के.सोनी ने शशि बरेठ को चार्टर अध्यक्ष, चार्टर सचिव अलका अग्रवाल व कोषाध्यक्ष सुनंदा तिवारी व नई कार्यकारिणी को शपथ दिलाकर मंचासीन किया।विशिष्ट अतिथि प्रथम वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर दिलीप भंडारी ने नई टीम के कार्यकाल को वैभवशाली होने की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे ड्रीम प्रोजेक्ट पर कार्य करें। नये सदस्यों को सक्रिय करें।विधायक शैलेश पाण्डेय की धर्मपत्नी श्रीमती रितु पाण्डेय ने श्रीमती ज्योत्सना के समर्पित सेवा संस्मरणों को साझा किया।जोन चेयरपर्सन महेश अग्रवाल ने ज्योत्सना क्लब की नई चार्टर टीम को शुभकामनाए व सहयोग देने की बात कही।आशीष अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित किया। स्व.ज्योत्सना स्वर्णकार के पति जी.आर. चौहान ने लायंस क्लब के नामकरण पर भावुकता के साथ कहा कि ज्योत्सना के सेवा कर्म अब उनके जीवन का हिस्सा बन गये हैं, यह क्लब अब उनके जीवंत रूप में स्थापित हुआ है। उनका परिवार इस क्लब के हर कदम पर साथ रहेगा।

कार्यक्रम की शुरूआत में लायंस क्लब के जनक मल्विन जोंस व स्व. श्रीमती ज्योत्सना स्वर्णकार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। ध्वज वंदन लायन सृष्टि अग्रवाल ने किया। गणेश वंदन की मनमोहक प्रस्तुति बाल कलाकार अवनि मिश्रा ने दी। सेजल अग्रवाल व आर्ची मौर्य ने स्वागत नृत्य कर शानदार प्रदर्शन किया।स्वागत उद्बोधन में शशि बरेठ ने कहा कि आज गुरू पूर्णिमा का पर्व के साथ-साथ ज्योत्सना की जयंती है और उनकी स्मृति में इस क्लब की स्थापना की गई। शशि बरेठ कहा कि ज्योत्सना जी का जीवन लायनवाद के प्रति समर्पित रहा है। पीड़ित मानवता की सेवा में उनके अधुरे सपनों को यह क्लब पूरा करेगा। उनकी यादें का वृतांत सुनाते हुए शशि कुछ क्षणों के लिए भावुक हो गयी। मुख्य अतिथि का परिचय मनीषा सिंह ने किया।कार्यक्रम का सफल संचालन एम.आशा व सपना सराफ ने किया। चार्टर सचिव अलका अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर चार्टर पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।इस अवसर पर लायंस क्लब बिलासपुर ज्योत्सना की शशि बरेठ, अलका अग्रवाल, सुनंदा तिवारी, एम. आशा, सपना सराफ, मनीषा सोनी, वर्षा सिंह, ज्योति सिंह, सुधा गोपाल, कशिश बरेठ, सृष्टि अग्रवाल, पलक तिवारी, सेजल अग्रवाल, अवनि मिश्रा, आर्ची मौर्य, अतिथियों में श्री जी.आर. चौहान, प्रवीणा चौहान, प्रगति चौहान, सुनील मौर्य व अन्य अतिथि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेल यात्रा करने से पहले यह खबर पढ़ें…
Next post मत्स्य को कृषि का दर्जा देकर सीएम ने किया प्रदेशवासियों का सम्मान : राजेंद्र
error: Content is protected !!