October 31, 2022
पचपेड़ी पुलिस ने सात वारंटियो को किया गिरफ्तार
बिलासपुर. थाना पचपेड़ी पुलिस द्वारा आज वारंटीओं की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर 7 गिरफ्तारी वारंटियो के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया है। जिसमें
1. रमेश पटेल पिता रामप्यारे पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी भटचोरा थाना पचपेड़ी 2. चंद्रिका पटेल गीता बाई साहू पटेल उम्र 39 वर्ष निवासी भटचौरा थाना पचपेड़ी
3. संत कुमार गौड़ पिता फिरतू राम गोंड उम्र 25 वर्ष निवासी हरदी थाना पचपेड़ी 4. अमृत साहू पिता परदेसी साहू उम्र 42 वर्ष निवासी लोहर्सी थाना पचपेड़ी 5. विश्वकर्मा साहू पिता दाऊ राम उम्र 49 वर्ष निवासी लोहर्सी थाना पचपेड़ी 6. फिरतू राम साहू पिता रामलाल साहू उम्र 55 वर्ष निवासी लोहर्सी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर
7. पिलांजन थवाइत पिता जवाहर थवाईत उम्र 47 वर्ष निवासी जोंधरा थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर को पकड़ा है।