March 17, 2023
पचपेड़ी पुलिस ने कच्ची शराब के ठिकाने पर दी दबिश
बिलासपुर. थाना पचपेड़ी के लोहरसी और सोन डेरा में हाथ भट्टी अवैध शराब महुआ बनाकर बेच रहे है कि शूचना पर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह व तिरिक्त पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण, राहुल देव शर्मा के दिशा निर्देश पर व अति. पुलिस अधीक्षक , चकरभाटा, गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन पर अभियान निजात के तहत दिनांक 17/03/2022 के सुबह ग्राम लोहर्सी डेरा तथा सोन डेरा में थाना पचपेडी, मस्तुरी मल्हार स्टाफ मिलकर रेड कार्यवाही किया गया इस दौरान ग्राम सोनडेरा के पास खेत मे अवैध महुआ सराब बनाने का सामान लहान जब्त किया है।