
अनिद्रा की समस्या को दूर करेगा पद्मासन
तनाव का हमारे मानसिक ही नहीं बल्कि शारीरिक सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स बताते हैं, कि ज्यादा तनाव लेने से उच्च रक्तचाप और अनिद्रा की समस्या होने लगती है. इसे अंग्रेजी में Insomnia कहते हैं. इस स्थिति में व्यक्ति को रात में नींद नहीं आती है. इसके लिए जरूरी है कि वह अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाए. रात में सोने के समय चाय और कॉफी का सेवन न करें. वहीं, देर रात तक मोबाइल का यूज न करें. इसके अलावा, अनिद्रा की समस्या को दूर करने के लिए रोजाना योग करना भी बहुत असरदार विकल्प है. योग के कई आसन हैं. इनमें से एक पद्मासन है. इस योग को करने से अनिद्रा की समस्या दूर होती है. आइए, जानें…
पद्मासन से अनिद्रा होगी दूर
जैसा कि हमने आपको बताया कि योग में पद्मासन दो शब्दों पद्म यानी कमल और आसन यानी बैठने की मुद्रा से मिलकर बना है. इसका मतलब है कि कमल की मुद्रा में बैठकर ध्यान करना पद्मासन कहलाता है. अगर आपको तनाव रहता है, किसी बात से हर समय में चिंता में रहते हैं, जिसकी वजह से रात में नींद नहीं आती है, तो ऐसे में आप अनिद्रा को दूर करने के लिए इस योग का सहारा ले सकते हैं. इसे करने से मानसिक तनाव में बहुत राहत मिलती है. साथ ही पद्मासन करने से दिमाग शांत रहता है. शरीर में ऊर्जा का संचार होता है. इसके अलावा, महिलाओं को गर्भधारण और माहवारी के दिनों में होने वाली परेशानियां दूर होती हैं.
पद्मासन करने का सही तरीका
पद्मासन करने के लिए सबसे पहले समतल भूमि पर योग मैट बिछाएं. फिर दरी पर प्राणायाम मुद्रा में बैठ जाएं. इस दौरान ध्यान रखें कि रीढ़, सिर और गर्दन एक सीध में रहें. अब रिलैक्स हो जाएं. फिर धीरे-धीरे सांस लेना शुरू करें. अब अपने दोनों हाथों को घुटनों पर रखकर नाक के अग्र भाग पर फोकस करें. कुछ समय बाद अपनी आंखें बंद करें. अब सामान्य तरह से थोड़ी गहरी सांसें लें और छोड़ें. इस योग को रोजाना करें. इससे आपकी अनिद्रा की समस्या कुछ ही दिनों में दूर हो जाएगी. साथ ही इससे मानसिक तनाव भी दूर होता है और दिमाग शांत रहता है. वहीं जह आपका तनाव कम होगा तो अनिद्रा की समस्या अपने आप दूर हो जाएगी.
More Stories
नीली रोशनी से रहें दूर तो बचेगा नूर
दरअसल, स्मार्ट गैजेट्स से निकलने वाली ब्लू लाइट भी एक तरह का रेडिएशन ही है। जिसका आंखों ही नहीं, स्किन...
डाक्टरी सलाह से दवाई लेने में ही है भलाई
अक्सर हमें अपने आसपास, दोस्तों-संबंधियों के यहां देखने को मिलता है कि कई लोग हर छोटी-बड़ी बीमारी का इलाज स्वयं...
अपोलो ने पूरे किए 500 बच्चों के सफल लिवर प्रत्यारोपण
नवी मुंबई /अनिल बेदाग . दुनिया का सबसे बड़ा वर्टिकली इंटीग्रेटेड हेल्थकेयर प्रोवाइडर अपोलो भारत में मरीजों की देखभाल में...
भारत के डॉक्टरों के लिए ‘क्लिनिकल इंटेलिजेंस इंजन’ लॉन्च हुआ
नवी मुंबई / अनिल बेदाग. एशिया के सबसे बड़े और सबसे भरोसेमंद स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में से एक, अपोलो हॉस्पिटल्स...
बदलते मौसम में बीमारी से बचने के लिए फॉलो करें ये 4 टिप्स
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के कई क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है, जिसके बाद सर्दी का...
आपकी सेहत को बेहतर बना सकते हैं ये साधारण परिवर्तन
एक हेल्दी लाइफस्टाइल का नेतृत्व करना एक ऐसी चीज है जिस पर हर कोई सहमत होता है, हालांकि इसे फॉलो...
Average Rating