पाकिस्तान ने 8 जगहों पर की गोलीबारी, सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल
जम्मू, : जम्मू-कश्मीर के नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान ने एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का गंभीर उल्लंघन किया है। शनिवार और रविवार की मध्य रात्रि को पाकिस्तान की ओर से पांच जिलों के आठ स्थानों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।
अधिकारियों के अनुसार, यह पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद अब तक का सबसे बड़ा संघर्ष विराम उल्लंघन है। पाकिस्तान की ओर से की गई इस लगातार दसवीं रात की गोलीबारी ने सीमा क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है। हालांकि, इस हमले में कोई भी हताहत नहीं हुआ है, लेकिन सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और संवेदनशील गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकियों को निशाना बनाया गया। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि “हम हर तरह की उत्तेजना का प्रभावी ढंग से जवाब देने में सक्षम हैं। हमारी निगरानी और तैयारियां पूरी हैं।”
पहलगाम हमले के बाद बढ़ा तनाव
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक शामिल थे। इस हमले के बाद भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया था। भारत ने इस हमले के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों को जिम्मेदार ठहराया था।
Related Posts

Raj Kundra की कंपनी के 3 प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ पर केस, ‘पॉर्न’ शूट करने के लिए मजबूर करने का आरोप

रेफ्रिजरेटर के रख-रखाव, ताज़गी और दक्षता सुनिश्चित करने के लिए विशेषज्ञ के सुझाव
