April 27, 2024

अरपा के विकास के लिए हर गांव एवं ग्रामीण की भागीदारी जरूरी: शर्मा

रिवाईवल के लिए कैचमेंट एरिया के सभी गांव में बने कार्ययोजना

अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण, राजीव युवा मितान क्लब और गोठान समिति की संयुक्त बैठक

बिलासपुर. मुख्यमंत्री के सलाहकार श्री प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में अरपा विकास प्राधिकरण, राजीव युवा मितान क्लब एवं गोठान समिति के अध्यक्षों की संयुक्त बैठक कोटा जनपद कार्यालय के सभागार में हुई। श्री शर्मा ने कहा कि अरपा नदी के रिवाईवल के लिए इसके कैचमेंट एरिया में रहने वाले हर गांव एवं ग्रामीण की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी जरूरत कैचमेंट एरिया के लोगों में जागरूकता लाने की है। राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों और गोठान समिति के अध्यक्षों को उन्होंने अरपा को सदानीरा बनाए रखने के लिए अपने-अपने गांव का मुआयना कर कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय, सदस्य श्री महेश दुबे, श्री नरेन्द्र बोलर, श्रीमती आशा पांडे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री मनोहर सिंह राज सहित अन्य जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री हरिओम द्विवेदी, सीईओ एवं विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में श्री शर्मा ने कहा कि अरपा नदी बिलासपुर सहित पूरे जिले की विकास रेखा है। नदी का कैचमेंट एरिया 3 हजार 600 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला है। इसके लिए स्वीकृत तमाम परियोजनाओं का मुख्य लक्ष्य इसे पुनर्जीवित करते हुए बारहमासी नदी बनाना है। इसके अलावा बेसिन एरिया में मिलेट्स और सब्जियों की खेती को भी बढ़ावा देना है। यह काम सरकारी एजेंसियों के सहयोग से नहीं बल्कि इसमें जन सहभागिता भी जरूरी है। सिंचाई विभाग, वन विभाग, पीचई विभाग के अधिकारियों द्वारा अरपा विकास के लिए किये जा रहे कार्याें की विस्तार से जानकारी दी। श्री शर्मा ने राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों से कहा कि आपके द्वारा मैदानी स्तर से जितने सुझाव आएंगे उन्हीं के आधार पर कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वयन किया जाएगा। उन्होंने दो दिन में हुई बारिश से किसानों को हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए। फॉरेस्ट विभाग को स्वीकृत 18 गोठानों में सीपीटी बनवाने के निर्देश दिए। सीईओ को ब्लॉक में शेष गोठानों का निर्माण एक माह के भीतर करवाते हुए गोबर खरीदी चालू करने कहा। गोबरीपाट में नालों के विकास के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। चिल्हाटी नाला के आसपास सब्जियों और मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने, लिटिया गांव में गर्मी में पीने की पानी की समस्या को दूर करने के लिए परकोलेशन टैंक और नाला बंधान कार्य करने के निर्देश दिए। अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अभय नारायण राय ने कहा कि अरपा जीवनदायिनी नदी है। राजगीत का पहला शब्द ही अरपा है। अरपा के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध है। प्राधिकरण के सभी सदस्य, राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं गोठान समिति के अध्यक्षों के साथ नदी किनारे के गांव जहां मिलेट्स की खेती की संभावना है, उसका सर्वे कर कार्ययोजना बनाएंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि अरपा के विकास के लिए सभी मिलकर कार्ययोजना बनाएंगे और इसे बारहमासी नदी बनाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं -संज्ञा टंडन
Next post वर्ष 2047 तक औपचारिक और अनौपचारिक श्रमिकों का अंतर खत्म हो :आचार्य अरुण दिवाकर नाथ बाजपेई
error: Content is protected !!