सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ा गया यात्री सामानों की चोरी करने वाला
बिलासपुर. गाड़ी संख्या 02260 गीतांजलि एक्सप्रेस के बिलासपुर आगमन उपरांत कोच संख्या S-10 से एक महिला यात्री मोहसिना तारमिन द्वारा ऑन ड्यूटी आरपीएफ को सूचना दिया गया कि यात्रा के दौरान उनका लेडीज पर्स से 02 मोबाइल और ₹7000 नगदी चोरी हो गए हैं जिस पर त्वरित कार्रवाई हेतु गाड़ी में खोजबीन किया गया तो महिला का पर्स गाड़ी के टॉयलेट में बरामद हुआ इस दौरान गाड़ी गंतव्य को खुल गई महिला द्वारा नासिक में प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु बताया गया। उपरोक्त घटना की जानकारी रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर द्वारा उच्चाधिकारियों को दिए जाने पर प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ए.एन.सिन्हा तथा मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देशन में निरीक्षक भास्कर सोनी के नेतृत्व में यात्री सामानों की चोरी हेतु गठित टीम उप निरीक्षक आर.एस. मिश्रा साथ स्टाफ तथा उसलापुर टास्क टीम सहायक उपनिरीक्षक -एस.बी.दिवेदी साथ स्टाफ के द्वारा बिलासपुर स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज खंगाल गया ।जिस पर एक संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की गई ।और उस काम किया गया और मुखबिर आदि तैनात कर निगरानी किया जा रहा था ।कि आज दिनांक 22/05/21 को रेसुब टास्क टीम के द्वारा जीआरपी प्रभारी जी. आर.राठिया और स्टाफ के साथ संयुक्त स्टेशन चेकिंग के दौरान व्यक्ति नाम पता दीपक तुलाशवानी पुत्र अशोक तुलाशवानी,निवासी – बोदरी वार्ड नंबर 12 थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर को प्लेटफार्म नंबर 01 पर समय 19:00 चांपा छोर पर संदिग्ध अवस्था में यात्री सामानों की चोरी हेतु घूमते पकड़ा गया जिसके पास से चोरी का 3 मोबाइल एलजी,सैमसंग और इंटेल कंपनी का बरामद हुआ इसके अलावा ₹5000 नगदी बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा उपरोक्त तीनों मोबाइल व नगदी को यात्रियों से चोरी किया जाना तथा दिनांक 18.05.21 को लेडीज पर्स से मोबाइल तथा नगदी भी चोरी करना स्वीकार किया ।जिस पर जीआरपी बिलासपुर द्वारा अपराध संख्या 01/21 अंतर्गत धारा 379 आईपीसी व 41 (1-4) का मामला पंजीकृत किया गया । बरामद 03 मोबाइल का कुल कीमत 27000/- तथा नगदी 5000/- रूपये है ।