होम आइसोलेशन पर रहने वाले मरीज इन डॉक्टरों से करे संपर्क

कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु प्रमुख हॉस्पिटलों के कोविड पेशेंट हॉस्पिटल में परिवर्तित होने से अधिकांश OPD बंद है जिससे मरीज को प्रारम्भिक उपचार में कई प्रकार की दिक्कते आ रही है और लॉक डाउन की वजह से परिवहन साधन भी प्रभावित है इस कारण शहर के अंतिम छोर पर रहने वाले आम जन रोजी मजूरी से वंचित होने की वजह से ऑटो टैक्सी का किराया वहन करने की स्थिति में नहीं है इन विषम परिस्थितियों को देखते हुए समाजिक संस्था सेवा एक नई पहल के संस्थापक सहयोगी युवा डॉक्टर गण डा तृप्ति सिंह , डा योगेश कन्नौजे , डा किशन दिनकर व डा मीनल खरात ने शासकीय गाइड लाइन का परिपालन करते हुए ऑनलाइन निशुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने का निर्णय जनहित में लिया है – संस्था के संयोजक सतराम जेठमलानी व रेखा आहूजा ने जनहित की इस अभिनव पहल के डॉक्टर गण का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि इस पहल से निम्न व मध्यम वर्ग को निश्चिंत ही लाभ होगा-
समय सारिणी व मोबाइल नंबर –
डा योगेश कन्नौजे – सुबह 10 से10 (9827482813)
डा किशन दिनकर – शाम 5 से 9 (6264009359)
डा मीनल खरात – शाम 6 से 8 (8103713606)
डा तृप्ति सिंह – दोपहर 2 से 4 (7389909005)
{ महिला चिकित्सा }