November 23, 2021
पटवारी ने जमीन को दूसरे के नाम कर दिया, आईजी से शिकायत
बिलासपुर. घुरु के पटवारी ने महिला के जमीन को दूसरे व्यक्ति के नाम कर दिया। महिला को इसकी भनक तक नहीं लगी है। इस बीच उन्होंने राजस्व विभाग में जांच कराई। तब महिला को गड़बड़ी के बारे में पता चला। पीड़िता ने पटवारी के खिलाफ आईजी डांगी से शिकायत की है। डांगी ने मामले की जांच कर रहे हैं। सिविल लाइन थाना क्ष्ोत्र के प्रमिला पांडा पिता बंशीधर के नाम पर खसरा नंबर 13०/1,131में से ( 13०/9,131/9) 2०० वर्ग फुट भूमि को पंजीकृत विक्रय पत्र से किया है। जमीन की नामांतरण भी की गई थी। खसरा ऋण पुस्तिका में दर्ज था। इस बीच घुरू के पटवारी ने बिना किसी आदेश के फर्जी व कूटरचना कर दूसरी महिला सुशीला पति मधुकर के नाम नाम पर जमीन को पंजीकृत कर दिया है। राजस्व विभाग से जानकारी मिलते ही महिला आईजी कार्यालय पहुंची। पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।