October 22, 2023
मोर आदि भवानी तोही ला सुमिरौं मैं
बिलासपुर. श्री शंकर जी ,भूमिनाथ महादेव मंदिर ,डोंगाघाट ,कतिया पारा जूना बिलासपुर से आई श्री राम संकीर्तन मंडली ने जसगीत से विभोर किया।
पत्रकार कॉलोनी नर्मदा नगर रोड में वरिष्ठ साहित्यकार एवं पत्रकार केशव शुक्ला के निवास पर अखंड ज्योति -जंवारा स्थापित है।वहां कल 21 अक्टूबर महासप्तमी की रात 7 बजे से 10 बजे तक जसगीत का गायन हुआ।
उल्लेखनीय है कि जसगीत का गायन मांदल की बजाय ढोलक, झांझ,मंजीरे के संगीत के साथ किया गया।सर्वप्रथम इस गीत ” मोर आदि भवानी,तो ही ल सुमिरौं मैं ” का गान किया गया।इसके बाद “बाजत ढोल-नगारे,मइया तोर दुआरे ” का गान हुआ।इसके बाद तो देवी महिमा के एक से एक गीत गाये गये।
मंडली में सर्वश्री विजय रजक, लखन वर्मा,सहदेव देवांगन,संतोष यादव,दुलारी साहू,द्वारिका रजक, निर्मल जी,गोकुल प्रसाद गुप्ता, गोरेलाल गंगबोइर,कु.संध्या सिंह यादव,कमलेश भोई शामिल थे।
उपस्थितों में श्रीमती गिरजा ठाकुर,संतोषी देवांगन,शिवमंगल शिवनन्दन शुक्ला ,बुक्स क्लिनिक के डॉयरेक्टर हितेश सिंह बिसेन,राजेश बंजारे, श्रीमती प्रीति शुक्ला,आकांक्षा शुक्ला, रामचन्द्र,श्रीमती शीला पाठक,शैलेष शुक्ला जितेंद्र सिंह ठाकुर आदि श्रद्धालु मौजूद थे।