चालान से बचने लोग नियमों की उड़ा रहे धज्जियां

चालान से बचने की नई तरकीब,नंबर प्लेट पर मास्क और पन्नी लगाकर छुपा रहे हैं वाहन चालक
बिलासपुर। शहर में जहां एक ओर पुलिस विभाग यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार अभियान चला रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ लोग अब भी नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल के दिनों में कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिनमें वाहन चालकों ने चालानी कार्रवाई से बचने के लिए अपनी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर मास्क या पानी का इस्तेमाल कर नंबर छुपा रखा था। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए गए विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने ऐसे 78 वाहनों को चिन्हित किया, जिनकी नंबर प्लेट जानबूझकर ढकी गई थी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान पाया गया कि इनमें से अधिकतर वाहन छात्र-छात्राओं के हैं, जो शहर में पढ़ाई के उद्देश्य से रहते हैं और चालान से बचने के लिए इस तरह की हरकत कर रहे थे।
इस मामले में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी वाहनों पर विधिवत कार्रवाई की गई है। साथ ही चालकों को सख्त हिदायत दी गई है कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा करते पाए गए तो उनके खिलाफ विगल एक्ट के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि पुलिस की टीम लगातार शहर के मुख्य मार्गों, कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में गश्त कर रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी ऐसे वाहन चालकों पर नजर रखी जा रही है जो ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट या अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे भी यातायात नियमों का पालन करें और सड़क सुरक्षा में सहयोग दें। अधिकारियों का कहना है कि ट्रैफिक व्यवस्था तभी प्रभावी रूप से सुधर सकती है जब नागरिक स्वयं जिम्मेदारी से नियमों का पालन करें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें।

